image: Kotdwar sneh pakhro road closed

बड़ी खबर: कोटद्वार-स्नेह-पाखरो रोड आवाजाही के लिए बंद, जानिए वजह

इस सड़क से अब कोई भी वाहन पाखरो, कालागढ़ और बढ़ापुर की ओर नहीं जा सकता है।
Oct 27 2021 6:50PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कोटद्वार के कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट की पाखरो रेंज से गुजरने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। कोटद्वार-स्नेह-कालागढ़ मोटर मार्ग को कालागढ़ टाइगर रिजर्व ने आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस सड़क से अब कोई भी वाहन पाखरो, कालागढ़ और बढ़ापुर की ओर नहीं जा सकता है। कारण भी जान लीजिए। वन विभाग के मुताबिक वर्तमान में पाखरो रेंज में टाइगर सफारी का कार्य जारी है, जिस कारण कालागढ़ टाइगर रिजर्व के पाखरो गेट से 5 किलोमीटर पहले ही गुर्जर स्रोत के पास पाखरो जाने वाली सड़क को आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया। कोटद्वार-स्नेह-पाखरो मोटर मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। कालागढ़ टाइगर रिजर्व के द्वारा पाखरो से 5 किलोमीटर पहले गुजर स्रोत के पास सड़क पर बैरियर लगाकर पूर्ण रूप से आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। कालागढ़ टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक किशन चन्द्र ने बताया कि नवंबर माह से टाइगर सफारी का उद्घाटन होना है, जिस कारण वहां पर गेट निर्माण कार्य जारी है। इसलिए सड़क को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी-कोटद्वार आने-जाने वाले ध्यान दें, यहां तैनात है चेकिंग टीम..नियम तोड़ा तो लगेगा जुर्माना


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home