उत्तराखंड: 2 जिलों में तेजी से फैल रहा है डेंगू, अब तक 382 मरीज मिले..अलर्ट जारी
पूरे राज्य में अब तक डेंगू के कुल 382 मरीज मिल चुके हैं। एक मरीज की मौत भी हुई है। मरीज हरिद्वार का रहने वाला था।
Oct 28 2021 3:56PM, Writer:Komal Negi
कोरोना के खौफ के बीच डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मैदानी जिलों खासकर हरिद्वार-देहरादून में हर दिन डेंगू के नए केस मिल रहे हैं। हालात चिंताजनक हैं। रुड़की में गुरुवार को 12 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। पूरे राज्य की बात करें तो यहां अब तक डेंगू के कुल 382 मरीज मिल चुके हैं। एक मरीज की मौत भी हुई है। ये मरीज हरिद्वार का रहने वाला था। देहरादून जिले में भी डेंगू का डंक कहर बरपा रहा है। यहां 6 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। मौजूदा सीजन में देहरादून में अब तक कुल 101 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। राहत वाली बात ये है कि सभी मरीजों की हालत ठीक है। जिले में बुधवार को मिले डेंगू मरीजों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। सभी मरीज अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। डेंगू से बचाव के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जा रही है। हरिद्वार में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें - अलर्ट: रुड़की में बेकाबू हुआ डेंगू, 200 से ज्यादा लोग पॉजिटिव.. हॉटस्पॉट बना गाधारोणा गांव
यहां लंढौरा के जैनपुर झंझेड़ी गांव में डेंगू से बचाव के लिए ग्रामीण खुद इंतजाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि गांव की सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे। गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से डेंगू और वायरल फैल रहा है। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए ग्रामीणों ने खुद के खर्च से फॉगिंग कराई। कीटनाशक का छिड़काव भी कराया। लंढौरा के साथ ही भगवानपुर में भी डेंगू ने पैर पसार लिए हैं। यहां अलावलपुर गांव में दो लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। हरिद्वार जिले में बुधवार को 22 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसी के साथ हरिद्वार जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 270 पहुंच गई है। गांवों में बुखार के केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। यहां बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 330 लोगों को दवाई बांटी। साथ ही धीरमजरा और सिकरोढ़ा में पहुंचकर करीब 150 लोगों के सैंपल भी लिए हैं।