उत्तराखंड: सड़क हादसे में चली गई दो भाइयों की जान, बहन से किया था घर लौटने का वादा
बहन से घर लौटने का किया था वादा, रह गया अधूरा, दो युवकों की सड़क हादसे में गई जान।
Oct 28 2021 4:50PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और आए दिन उत्तराखंड से सड़क दुर्घटनाओं की बुरी खबर सामने आ रही हैं। ताजा मामला हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के रामबाग चौराहे का बताया जा रहा है जहां पर बीती देर रात एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। बता दें कि दोनों युवक हादसे के दौरान बाइक पर सवार थे और उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। बता दें कि उन्होंने अपनी बहन से घर लौटने का वादा किया था मगर दोनों वादा पूरा ना कर सके और सड़क हादसे में दोनों अपनी जान गंवा बैठे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: स्कूटी सवार दो दोस्तों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
मृतकों की पहचान 24 वर्षीय रमेश सिंह एवं 25 वर्षीय राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है जो कि अपनी बहन के पास रहते थे। वे दोनों अपनी बहन को रात को जल्दी घर लौटने की बात कहकर सितारगंज में अपने रिश्तेदार के पास जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक वाले से टकरा गई और उनके दर्दनाक मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को इस बारे में सूचित किया और एंबुलेंस की मदद से उनको अस्पताल ले जाया गया मगर रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों युवक हल्द्वानी में अपनी बहन के पास रहते थे। दोनों अपनी बहन से घर लौटने का वादा कर अपने रिश्तेदार के पास जा रहे थे। हादसे के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।