image: 3-year-old boy fell in boiling water in Haldwani

हल्द्वानी से दुखद खबर, नहाते वक्त खौलते पानी में गिरा 3 साल का बच्चा..इलाज के दौरान मौत

हल्द्वानी में नहाने के दौरान खौलते पानी में गिरा 3 साल का मासूम, इलाज के दौरान हुई मौत..पढ़िए पूरी खबर-
Nov 7 2021 3:31PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हल्द्वानी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय का काम करने वाले एक कर्मचारी का 3 साल के बेटे की खौलते पानी में गिरने से मौत हो गई है। इलाज के लिए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। हादसे के बाद से मृतक मासूम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है। मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट निवासी देवेंद्र भट्ट राजकीय मेडिकल कॉलेज कैंपस स्थित प्रिंसिपल आवास में वार्ड बॉय हैं। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ हल्द्वानी में रहते हैं। बीते शनिवार को देवेंद्र की पत्नी भावना अपने 3 वर्षीय अपने बेटे को नहलाने के लिए बाथरूम में गई। इस दौरान भावना किसी काम को लेकर बाथरूम से बाहर गई, तभी मासूम बच्चा गर्म पानी के टब में जा गिरा। टब में खौलता हुआ पानी था जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में परिजन बच्चे को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि मासूम करीब 40 फीसदी झुलस गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मासूम बच्चे की मौत के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर..मां-पिता-बेटा-बेटी की हालत गंभीर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home