image: uttarakhand assembly election Latest survey bjp result

उत्तराखंड चुनाव में BJP बनेगी नंबर-1, लेकिन होगा नुकसान, जानिए लेटेस्ट सर्वे का रिजल्ट

एबीपी न्यूज सी वोटर ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election Latest survey) को लेकर लेटेस्ट सर्वे किया है। आइए जानते हैं कि बीजेपी की स्थिति क्या है
Nov 13 2021 5:05PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election Latest survey) इस बार बेहद रोमांचक होने जा रहा है, सत्ता की इस पिच का चैंपि.न कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब फिलहाल भविष्य के गर्भ में छुपा है लेकिन कहते हैं कि किसी भी चुनाव के बाद होने वाली स्थिति का अंदाजा सर्वे के द्वारा लगाया जा सकता है। अब तो पार्टियों का भी शगल हो गया है कि चुनाव से पहले अंदरखाने भी सर्वे होने लगे हैं। देश भर में 2022 की चुनावी बेला में नजर 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड पर भी हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। 57 सीटें हासिल कर बीजेपी ने पूरे उत्तराखंड में 46.5 फीसदी वोट शेयर के साथ बड़ी जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने 11 सीटों पर 33.5 फीसदी वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी। हालांकि उस चुनाव में ये दो ही बड़ी पार्टी थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने भी मैदान में कदम रखा है। उधर यूकेडी भी इस बार दम खम दिखाती नजर आ रही है। इस बीच एबीपी सी वोटर ने एक सर्वे किया है। इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी बड़ी पार्टी तो बनती दिख रही है लेकिन सीट और वोट शेयर दोनों ही बीजेपी को चिंता में डाल सकते हैं। आगे देखिए रिजल्ट
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड चुनाव का लेटेस्ट सर्वे..कांग्रेस करेगी कमबैक, BJP से कांटे की टक्कर..जानिए रिजल्ट

एबीपी सी वोटर का सर्वे क्या कहता है?

uttarakhand assembly election Latest survey bjp result
1 /

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं। सर्वे कहता है कि बीजेपी बढ़त कायम रखते हुए 41 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है लेकिन यहां एक बात सोचने वाली है। पिछले विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी को 46.5 फीसदी वोट मिले थे, उस पार्टी को इस विधानसभा चुनाव में 41 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। आगे जानिए बीजेपी को कितनी सीट मिलने की उम्मीद है

सीट में भी नुकसान

uttarakhand assembly election Latest survey bjp result
2 /

इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को इस बार 36 से 40 सीटें मिल सकती हैं। साफ है कि बीजेपी अभी भी पूर्ण बहुमत की तरफ है लेकिन गौर करें….पिछले विधानसभा चुनाव मे जिस पार्टी को 57 सीटें मिली थी, इस विधानसभा चुनाव में अधिकतम 40 सीट मिलती दिख रही हैं। सर्वे का रिजल्ट कहता है कि बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 17 सीटों का नुकसान हो सकता है। इस तरह सर्वे (uttarakhand assembly election Latest survey) की मानें तो बीजेपी एक बार फिर उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज हो सकती है, लेकिन उसे विरोधियों से तगड़ी चुनौती भी मिलेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home