देहरादून वाले ध्यान दें, कहीं आपका घर नकली सीमेंट से तो नहीं बना? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
देहरादून में दो नकली सीमेंट फैक्ट्री (Dehradun Fake Cement Factory) का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 आरोपियों को धर दबोचा...आप भी पढ़िए पूरी खबर
Nov 13 2021 5:14PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
क्या आपके घर पर भी निर्माण कार्य चल रहा है? तो ज़रा सावधान हो जाएं, क्योंकि देहरादून में नकली सीमेंट (Dehradun Fake Cement Factory) का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आपके घर पर भी निर्माण कार्य चल रहा है तो ज़रा सीमेंट की जांच करा लें या फिर सोच समझ कर सीमेंट लें, क्योंकि भविष्य में आपको पछतावा हो सकता है। दरअसल देहरादून के कई निर्माण कार्यों में इन दिनों नकली सीमेंट का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। हाल ही में पुलिस ने शकुंतला एनक्लेव और हरभजवाला में अवैध रूप से संचालित दो सीमेंट की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।बता दें कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी फैक्ट्री में नकली और असली सीमेंट मिलाकर अल्ट्राटेक सीमेंट के खाली बोरी में भरते थे और उनकी सप्लाई करते थे। पुलिस ने मौके से अल्ट्राटेक, एसीसी और माइसेम सीमेंट के 1 हजार 43 कट्टे बरामद किए हैं। वहीं, पुलिस ने मौके से दो आरोपी नदीम और मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपी नसीर अभी फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें - देहरादून SSP खंडूरी ने बदले 11 चौकी प्रभारी, 18 सब-इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर..देखिए पूरी लिस्ट
कोतवाली पटेलनगर को सूचना मिली थी कि हरभजवाला में अवैध रूप से सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सीमेंट फैक्ट्री के अंदर नकली सीमेंट और असली सीमेंट को मिक्स करके अल्ट्राटेक के कट्टों में भरकर सप्लाई की जा रही है। यह सीमेंट देहरादून के कई भवन निर्माण में इस्तेमाल हो रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरभजवाला में संचालित नकली सीमेंट फैक्ट्री मे दबिश दी और फैक्ट्री में मौके पर मौजूद दो आरोपी नदीम और मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान दोनों ही आरोपी नकली सीमेंट बनाते हुए पकड़े गए। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान पाया कि फैक्ट्री के गोदाम मे अल्ट्राटेक के 300 कट्टे रखे हुए हैं, जिनमें नकली सीमेंट भरा हुआ है और अल्ट्राटेक सीमेंट के असली 50 कट्टे रखे हुए हैं। फैक्ट्री मे मौजूद दोनों व्यक्तियों द्वारा डैमेज सीमेंट को असली सीमेंट में मिलाकर अल्ट्राटेक के खाली बोरी में भरकर कट्टे तैयार किये जा रहे थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कर्ज में डूबे पाने पर पिता ने लगाई फांसी, एक झटके में बर्बाद हुए हंसता-खेलता परिवार
जब दोनों आरोपियों से पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उन दोनों ने अपना जुर्म कबूला। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक अन्य साथी नसीर शकुंतला एनक्लेव में भी नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित करता है। जिसके बाद पुलिस ने शकुंतला एनक्लेव में दबिश दी। जहां अंसारी ट्रेर्डस के नाम से एक फैक्ट्री संचालित होती थी। वहां माईसेम के 600 डैमेज सीमेंट के कट्टे मिलावट कर तैयार किये गये थे। शकुंतला इन्क्लेव वाली फैक्ट्री से 25 अल्ट्राटेक सीमेंट के कट्टे, 150 नये एसीसी सीमेंट के खाली कट्टे और 50 अल्ट्राटेक सीमेंट के खाली कट्टे बरामद हुए। नसीर फरार बताया जा रहा है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया की तीनों आरोपी काफी समय से शकुंतला एनक्लेव और हरभजवाला में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चला रहे थे। तीनों ने शकुंतला एनक्लेव में भी अंसारी ट्रेर्डस के नाम से सीमेंट, रेत, ईंट, बजरी और डस्ट की एक दुकान खोल रखी है जिसकी आड़ में तीनों आरोपी तैयार किया नकली सीमेंट (Dehradun Fake Cement Factory) ग्राहकों के आर्डर पर सप्लाई करते थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे फरार आरोपी की खोजबीन चल रही है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी देहरादून के कई ठेकेदारों के संपर्क में हैं। ऐसे में अब पुलिस उन ठेकेदारों का भी पता लगा रही है। इसी के साथ दोनों आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।