उत्तराखंड: हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवकों की मौत
रुड़की में बीती रात जबरदस्त सड़क हादसा हो गया. जिसमे दो फैक्ट्री कर्मचारियों की मौत हो गई. पढ़िए पूरी खबर
Nov 13 2021 5:20PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड से आए दिन सड़क हादसों की दिल दहला देने वाली खबरें सामने आती हैं. तेज रफ्तार हादसों का सबब बन रही है. उत्तराखंड के रुड़की से भी सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. रुड़की में बीती रात जबरदस्त सड़क हादसा हो गया. जिसमे दो फैक्ट्री कर्मचारियों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, हादसे की सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को रुड़की स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लिए है. बता दें की हादसे में मारे गए कर्मचारियों की पहचान शामली उत्तरप्रदेश निवासी सोनित और सचिन धीमान निवासी ग्राम पुरमापी, शामली के रूप में हुई है उधर हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए.
यह भी पढ़ें - देहरादून वाले ध्यान दें, कहीं आपका घर नकली सीमेंट से तो नहीं बना? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ताना, जिला शामली उत्तरप्रदेश निवासी सोनित और सचिन धीमान निवासी ग्राम पुरमापी शामली भगवानपुर स्थित एक फैक्ट्री में कर्मचारी थे. बीते गुरुवार को दोनों बाइक से मंगलौर-सालियर बाईपास मार्ग से होते हुए भगवानपुर जा रहे थे. जैसे ही बाइक हाईवे पर पनियाला गांव के पास पहुंची तो अचानक ही सामने से आ रहे एक वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रुड़की स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे. वहीं हादसे की खबर मिलते ही दोनों युवकों के घर में कोहराम मच गया.