image: Uttarakhand Ranikhet Express canceled from 1st December

उत्तराखंड: कोहरा बढ़ाएगा रेल यात्रियों की मुश्किलें, रानीखेत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर पड़ेगा असर

कोहरा बढ़ाएगा लोगों की मुश्किलें, 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रानीखेत एक्सप्रेस का (uttarakhand fog train cancel) संचालन रहेगा ठप
Nov 17 2021 6:13PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरा भी बढ़ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। वहीं आने वाली ठंड के साथ ही भीषण कोहरे का असर रेलवे सेवाओं (uttarakhand fog train cancel) पर साफ तौर पर दिखने लगा है। कोहरे की वजह से उत्तराखंड जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है । जी हां, कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर के शॉर्ट डिस्टेंस तक चलाने का फैसला लिया है। कोहरे के कारण जो ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है उनमें से कई उत्तराखंड और यूपी के बीच होने वाली प्रमुख ट्रेनें हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस के संचालन पर भी कोहरे का असर पड़ा है। दरअसल मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में देश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाएगा। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून-दिल्ली हाईवे के लिए पेड़ काटने पर SC ने लगाई रोक..ढाई घंटे में कैसे तय होगी दूरी?
इसका असर रेल और सड़क यात्रा पर पड़ना भी तय है। रेलवे ने अभी से कई ट्रेनों को कैंसिल करके शॉर्ट डिस्टेंस तक चलाने का फैसला लिया है। उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके को देशभर से जोड़ने वाली ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस पर भी कोहरे की मार पड़ चुकी है। रेलवे ने 1 दिसंबर 2021 से लेकर 28 फरवरी 2022 तक काठगोदाम/रामनगर से राजस्थान के जैसलमेर के बीच चलने वाली ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस को बंद रखने का फैसला लिया है। पूरे मैदानी इलाके में इस दौरान कोहरे की मार रहेगी। जिसके कारण कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है। रेलवे बोर्ड ने उत्तराखंड के कुमावत से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस (uttarakhand fog train cancel) को भी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home