रोजगार समाचार: रेलवे में निकली हैं बंपर भर्तियां, आप भी कीजिए अप्लाई
रेलवे में (Indian Railway Recruitment) नौकरी का शानदार मौका, हाथ से न निकलने दें यह सुनहरा अवसर, 1811 पदों पर निकली है भर्ती
Nov 21 2021 11:44AM, Writer:अनुष्का
रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे (Indian Railway Recruitment) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे द्वारा वैकेंसी निकाली गई हैं। कुल 1811 पदों पर भर्तियां होंगी। सबसे अधिक वैकेंसी दक्षिण पूर्व रेलवे ने निकाली है। दक्षिण पूर्व रेलवे 1785 पदों पर भर्तियां निकाल रहा है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 5 पदों पर भर्ती जा रही है। वहीं, दक्षिण रेलवे 21 पदों पर भर्तियां कर रहा है। सभी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख अलग-अलग है। कुल मिलाकर 1,811 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस के 1785 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।
Indian Railway Recruitment- ऐसे करें अप्लाई
1
/
इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 तय की गई है। 15 दिसंबर के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पद पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 5 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
Indian Railway Recruitment- जानिए लास्ट डेट
2
/
वैकेंसी के जरिए हड्डी रोग विशेषज्ञ के 01 पद, फिजिशियन के 2 पद और जीडीएमओ के 2 पद पर भर्ती की जाएगी। वहीं दक्षिण रेलवे लेवल-2 से लेवल-5 स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 पदों पर भर्तियां कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार सदर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 तक है।