उत्तराखंड आते ही केजरीवाल ने बताया ‘ऑटो’ प्लान..चुनाव से पहले आजमाया बड़ा हथियार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal uttarakhand) उत्तराखंड पहुंचे और यहां उन्होंने अपना एक और प्लान लोगों के सामने रखा है..आप भी पढ़िए
Nov 21 2021 12:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal uttarakhand) देहरादून पहुंचे और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। केजरीवाल के स्वागत के लिए आप प्रभारी मोहनिया और कर्नल कोठियाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एयरपोर्ट। ये अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड का चौथा दौरा है। इस बार केजरीवाल ने ऑटो वालों का दिल जीतने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने में 70 फीसदी ऑटो वालों का सहयोग था। उन्होंने कहा कि ऑटो वालों को दूसरी नजर से देखा जाता था लेकिन हमने उनसे बात की,उनको समझा। केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वाला दिन भर मेहनत करता, गरीब बस्तियों में रहता लेकिन लोग इनको ऑटो माफिया कहते थे। आज हमने ऑटो वालों का पूरा सिस्टम बदल दिया,जनता भी खुश ऑटो वाला भी खुश है।
Arvind Kejriwal uttarakhand- ऑटो वालों पर फोकस
1
/
उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहला मुख्यमंत्री मैं हूं, जिसे ऑटो वाला सीधे मैसेज करता है। दिल्ली सरकार ने फिटनेस चार्ज माफ कर दिया। फिटनेस छोड़ कर सब कुछ ऑनलाइन कर दिया।
Arvind Kejriwal uttarakhand- बोले बड़ी बात
2
/
उन्होंने कहा कि कोरोना में 1.5 लाख ऑटो वालों के 5000 राहत राशि अकाउंट में डाली और दूसरी लहर में 1.80 लाख ऑटो वालों को फिर 5000 राहत राशि दी। उन्होंने ऑटो वालों से कहा कि ऑटो वाले जिम्मेदारी लें। अपने ऑटो के पीछे आप का पोस्टर लगाएं। उन्होंने (Arvind Kejriwal uttarakhand) कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनी तो सब कुछ जिम्मेदारी मेरी।