उत्तराखंड: फिर ग़ैर हुआ गैरसैंण? अब देहरादून में ही होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
अब तक चर्चा थी कि गैरसैंण में शीतकालीन सत्र (Gairsain Legislative Assembly session) होगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में ही होगा।
Nov 26 2021 2:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
गैरसैंण से आखिर ऐसा क्या अलगाव है? अब तक कहा जा रहा था कि उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैंण (Gairsain Legislative Assembly session) में 7 और 8 दिसंबर को होगा। इसे लेकर बकायदा भराड़ीसैंण में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के इंतजाम किए जा रहे थे। लेकिन अब शीतकालीन सत्र से संशय खत्म हो गया है। ये तीसरी बार है जब इस साल शीतकालीन सत्र की तारीख बदली है। सबसे पहले कहा गया कि शीतकालीन सत्र 29-30 अक्टूबर को होगा। उसके बाद कहा गया कि 7 और 8 दिसंबर को शीतकालीन सत्र होगा। लेकिन अब तीसरी बार विधानसभा सत्र की तारीखों में संशोधन किया गा है। अब 9 और 10 दिसंबर को विधानसभा सत्र होगा। ये सत्र गैरसैण के बजाय अब देहरादून में ही आयोजित होगा। विधानसभाअध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने एक खास बात कही। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों ने बैठक के दौरान देहरादून में ही विधान सभा सत्र आयोजित कराने की कही बात। क्या इसका मतलब ये निकाला जाए कि संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नहीं चाहते कि गैरसैंण में विधान सभा सत्र हो?
यह भी पढ़ें - ..तो गैरसैंण से CM धामी करेंगे बड़ा ऐलान, पलट जाएगा पूर्व CM त्रिवेन्द्र का बड़ा फैसला !