image: Pawan of Bageshwar Kharkkanatoli village dies in a train collision in Godhra

पहाड़ से नौकरी करने गुजरात गया था 22 साल का पवन, गोधरा में ट्रेन से कटकर हुई मौत

गुजरात मे रोजगार के लिए गया था 22 वर्ष का पवन (Bageshwar Kharkkanatoli Village Pawan Godhra) गोधरा में ट्रेन से कटकर हुई मौत
Nov 26 2021 2:31PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के खर्ककानातोली गांव (Bageshwar Kharkkanatoli Village Pawan Godhra) में मातम पसरा हुआ है। गांव के एक महज 22 वर्ष के युवक की गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक मौत हो गई है। युवक रोजगार की तलाश में गुजरात के गोधरा में गया था जहां उसकी ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई है। मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी मृत्यु के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय पवन सिंह के रूप में हुई है। पवन बागेश्वर से गुजरात रोजगार की तलाश में गया था। उसके परिजनों ने बेहद आस और उम्मीद के साथ अपने इकलौते बेटे को गुजरात भेजा था। मगर उनको क्या पता था कि उनका जिगर का टुकड़ा अब कभी वापस नहीं आएगा। पवन गुजरात से घर लौटने रेलवे स्टेशन गया जहां ट्रेन से कटकर पवन की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें - बेरीनाग से दुखद खबर..स्कूल से घर लौट रहा था 15 साल का अंकित, करंट लगने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि पवन 22 दिन पहले रोजगार की तलाश में गुजरात गया था। इससे पहले वे जम्मू-कश्मीर की एक कोल्ड स्टोरेज में कार्य करता था बता दें कि उसके गांव से कई लोग गुजरात में नौकरी करते थे और उसको उम्मीद थी कि लोगों की तरह उसकी भी गुजरात में नौकरी लग जाएगी। 22 दिन पहले गुजरात गया पवन जब अपने गांव लौटे के लिए गुजरात से निकला था। सुबह तकरीबन 4 बजे गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह पटरी के नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया जिसमें उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई है। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। अपने इकलौते बेटे की मृत्यु के बाद से ही पवन (Bageshwar Kharkkanatoli Village Pawan Godhra) के घर में उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home