देहरादून में गुंडागर्दी: मुफ्त में शराब न देने पर दबंगों ने ठेके वाले को पीटा
मुफ्त में शराब देने से किया मना तो दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया सेल्समैन को, पढ़िए देहरादून से आई यह खबर-
Nov 28 2021 4:10PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून में हाल ही में गुंडागर्दी की हदें तब पार हो गईं कुछ दबंगों ने ठेके के एक सेल्समैन को बुरी तरह पीट डाला। दरअसल मुफ्त में शराब ना देने पर दबंगों ने ठेके के सेल्समैन को बेरहमी से पीट दिया। और तो और उन्होंने ठेके को आग लगाने की धमकी भी दी। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामला देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पर कारगी में स्थित शराब ठेके के संचालक के यहां पर बीते 24 नवंबर की शाम को कुछ दबंग शराब लेने पहुंचे। उन्होंने मुफ्त में शराब मांगना शुरू कर दिया। जब सेल्समैन विकास ने दबंगों को मुफ्त में शराब देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने दादागिरी करते हुए विकास को पूरी तरह पीटना शुरू कर दिया और तो और उन्होंने विकास का मोबाइल छीन कर उसको चकनाचूर कर दिया। जिसके बाद ठेके पर हड़कंप मच गया और ठेके का संचालक सेल्समैन को पिटने से बचाने लगा। बता दें कि दबंगों ने ठेके को आग लगाने का भी प्रयास किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। ठेके के संचालक ने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें - देहरादून में कोरोना को लेकर सख्ती शुरू, विदेश से आने वालों पर कड़ी निगरानी