image: Chamoli constable Vinod Panwar saved the lives of two girls

गढ़वाल: सिपाही विनोद पंवार को शाबाशी दें, नदी में कूदकर बचाई लड़कियों की जान..देखिए वीडियो

शाबाश उत्तराखंड पुलिस- कांस्टेबल विनोद पंवार ने नदी में छलांग लगाने वाली दो युवतियों की बचाई जान-
Feb 1 2022 12:29PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड पुलिस हर समय जनता की मदद के लिए तैयार रहती है। यूं ही इसको मित्रता, सेवा और सुरक्षा की पुलिस नहीं कहा जाता है। उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिये है कि वे अपनी ड्यूटी और कर्तव्यों के पीछे कितने समर्पित हैं। इतना कि वे अपनी ही जान को दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ चमोली जनपद में देखने को मिला। चमोली के कर्णप्रयाग में एक कांस्टेबल की सूझबूझ और बहादुरी के कारण दो युवतियों की जान बच पाई है। दरअसल बीती दोपहर पिंडर नदी में छलांग लगाने नदी किनारे पहुंची दो युवतियों द्वारा छलांग लगाने को तैयारी के सेकंड भर के अंदर ही उत्तराखंड पुलिस के जवान विनोद पंवार द्वारा सूझबूझ व तत्परता दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालते हुए दोनों युवतियों को पानी मे कूदने से पहले वक्त रहते पकड़ लिया व दोनों की जान बचाई।चलिए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीती दोपहर दो युवतियां आपस मे हाथ में रस्सी बांध मुख्य सड़क से नीचे उतर पिंडर नदी के पास जाती देखी गईं। जिसपर वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी विनोद पंवार द्वारा उन युवतियों का इरादा भांप लिया गया और वे बिना देरी किए तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे। इस दौरान जैसे ही उन युवतियों द्वारा पिंडर नदी में छलांग लगाने की कोशिश की गई तभी पुलिस कॉन्स्टेबल विनोद पंवार द्वारा अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक दम से दोनों युवतियों को पकड़ लिया व उन्हें तुरंत घाट पर खींच लिया। दोनों युवतियों की वक्त रहते जान बचाने पर सभी स्थानीय व प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा उनकी सराहना की गई।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home