उत्तराखंड: एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, 6 जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी से बढ़ेगी मुश्किल
मसूरी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत और पिथौरागढ़ में पाला गिरने से नकदी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, जिससे किसान परेशान हैं।
Feb 1 2022 12:44PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड समेत समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में धूप खिल रही थी, जिससे ठंड के कम होने की उम्मीद बंधी थी, लेकिन पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं अब भी चैन नहीं लेने दे रहीं। ऊपर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उत्तरकाशी और देहरादून के चकराता मसरी में बर्फबारी की संभावना है। राज्य मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे चारधाम की चोटियों के अलावा हर्षिल, गोरसों, हेमकुंड और औली जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान सर्द हवा चलने और पारा गिरने से ठंड बढ़ सकती है।
सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में पाले से परेशानी बढ़ी है तो वहीं मैदानों में घना कोहरा छाया है। सोमवार को गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में बादल छाए रहे, हालांकि दोपहर बाद चटख धूप निकल आई। देहरादून के घने जंगल वाले क्षेत्रों में सड़कों पर रात को गिरा पाला दिनभर भी नहीं सूख रहा है। जिससे शहर के अन्य इलाकों के मुकाबले ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है। मसूरी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत और पिथौरागढ़ में पाला गिरने से नकदी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, जिससे किसान परेशान हैं। हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंहनगर में सुबह के समय घने कोहरे से तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा रही है। रुड़की में सोमवार को हल्की धूप जरूर खिली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली। शहर का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो प्रदेश में दो फरवरी से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है।