उत्तराखंड: ट्रक ड्राइवर की बेटी दीपिका बनी टॉपर, हाईस्कूल में पाई 10वीं रैंक
दीपिका के गांव में स्कूल नहीं है, पिता ट्रक ड्राइवर हैं। परिवार में तमाम तरह की दिक्कतें रहीं, लेकिन दीपिका ने हार मानने से इनकार कर दिया।
Jun 7 2022 6:20PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड की होनहार बेटियां चुनौतियों पर जीत हासिल करने का हुनर खूब जानती हैं।
Deepika of Almora became high school topper
अब अल्मोड़ा की रहने वाली दीपिका को ही देख लें। दीपिका ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर में दसवीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। उनकी इस सफलता से परिवार वाले बेहद खुश हैं। पहाड़ में बेटियों के लिए शिक्षा जारी रख पाना कितना मुश्किल होता है, ये हम सब जानते हैं। ग्राम भैंसोड़ी में रहने वाली दीपिका के सामने भी तमाम चुनौतियां थीं। पढ़ाई जारी रखने के लिए दीपिका अपने मामा त्रिलोक सिंह के घर भनोली में रहती हैं। दीपिका के पिता प्रकाश चंद्र ट्रक चलाते हैं। घर में आर्थिक दिक्कतें रहीं, लेकिन दीपिका ने मेहनत करना नहीं छोड़ा। आज दीपिका अपनी प्रतिभा के दम पर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में टॉप करने में सफल रही हैं। दीपिका बताती हैं कि उनके गांव में स्कूल नहीं है। पिता ट्रक चालक हैं और घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं रही। ऐसे में वो भनोली आकर पढ़ाई करने लगीं। कोरोना काल में स्कूल बंद हुए तो उन्होंने यूट्यूब के जरिए शिक्षा जारी रखी। दीपिका हर दिन करीब 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, मामा-मामी और गुरुजनों को दिया है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली दीपिका आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।