श्रीनगर गढ़वाल के लोग सावधान रहें, गुलदार ने घर में घुसकर पालतू कुत्ते को बनाया निवाला
गुलदार घर के भीतर दाखिल हुआ और वहां बंधे कुत्ते को जबड़े में दबोच कर आराम से वापस चला गया। पढ़िए पूरी खबर
Jun 29 2022 8:28PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के रिहायशी इलाकों में गुलदार और अन्य जंगली जानवरों की बढ़ती धमक से दहशत बढ़ती जा रही है।
Leopard attacks dog in Srinagar Garhwal
कभी जंगल तक सीमित रहने वाले गुलदार अब बस्तियों में घूमते दिखाई देते हैं। वन विभाग सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के दावे जरूर करता है, लेकिन इन दावों की हकीकत ये है कि कभी पिथौरागढ़ तो कभी पौड़ी में लोग गुलदार का निवाला बन रहे हैं, मवेशियों की जान पर बन आई है। गुलदार की दहशत के बीच अब श्रीनगर गढ़वाल से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है। यहां गुलदार ने एक घर में घुसकर कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गुलदार घर के भीतर दाखिल हुआ और वहां बंधे कुत्ते को जबड़े में दबोच कर आराम से वापस चला गया। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इन दिनों श्रीनगर के कई क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी बनी हुई है। गुलदार बस्तियों में चहलकदमी करते कई बार देखा जा चुका है। जिससे लोग डरे हुए हैं। लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।