उत्तराखंड: दाह संस्कार के वक्त नदी में आया उफान, जलती चिता के साथ बह गए 3 शव..देखिए वीडियो
हल्द्वानी की गौला नदी में पानी के बहाव में जलती चिता के साथ तीन शव बह गए। आप भी देखिए वीडियो
Aug 29 2022 3:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है और इस वजह से नदी नाले उफान पर है। इस बीच नैनीताल के हल्द्वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
3 dead bodies washed away in Haldwani Gaula river
नदी किनारे दाह संस्कार हो रहा था लेकिन दाह संस्कार के दौरान जलती हुई चिता गौला नदी में बह गई। बताया जा रहा है कि नदी में जलती चिता के साथ ही तीन शव बह गए है। आपको बता दें कि रविवार को पहाड़ाें में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर 15 हजार क्यूसेक पार कर गया। जब हल्द्वानी के रानीबाग के चित्रशिला घाट पर लोग शवों को जला रहे थे, तभी जल स्तर बढऩे से तीन शव बह गए। इसमें एक जलती चिता भी बह गई है। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आगे देखिए वीडियो
गौरतलब है कि पहाड़ों पर बरसात से नदी का जलस्तर लगातार बढ़-घट रहा है। जिस कारण नदी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से नदी के आसपास और वहां नहाने न जाने की अपील की जा रही है।