image: Ankita bhandari murder case Fire at Pulkit Arya factory

Ankita bhandari murder case: पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, PAC जवानों ने बताई बड़ी बातें

Ankita bhandari murder case वनन्तरा प्रकरण से जुड़ी पुलकित गुप्ता की कैंडी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं।
Oct 30 2022 11:48AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

वनन्तरा प्रकरण से जुड़ी पुलकित गुप्ता की कैंडी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।

Fire at Pulkit Arya factory

फिलहाल दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई हैं। आपको बता दें कि वनन्तरा रिसॉर्ट के ठीक पीछे पुलकित आर्या की कैंडी फैक्ट्री है। पुलकित भाजपा से निष्कासित नेता और पूर्व दायित्व धारी विनोद आर्या के बेटा है। सुबह करीब 10 बजे रिसॉर्ट के बाहर तैनात पीएसी के जवानों को फैक्ट्री वाले हिस्से में शार्ट सर्किट और धमाकों की आवाज सुनाई दी। पीएसी के जवान जब तक फैक्ट्री वाले हिस्से में पहुंचेस तब तक वहां भीषण आग लग चुकी थी। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि पीएसी ने पुलिस को फैक्ट्री वाले हिस्से में आग लगने की सूचना दी थी। प्रथम दृष्टया ये आग शॉर्ट सर्किट से लगने का पता चला है। टीम को मौके पर भेजा गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home