image: HNB Garhwal University student union election irregularities allegation

गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों में धांधली का शक, हारे प्रत्याशियों ने की जांच की मांग

हारे प्रत्याशियों का आरोप बोले छात्र संघ चुनाव में हुई धांधली, जांच की मांग की। आप भी पढ़िए श्रीनगर संवाददाता राजेन्द्र नेगी की रिपोर्ट
Nov 24 2022 12:59AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

श्रीनगर (गढ़वाल) हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर के छात्रों ने छात्र संघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया है।

HNB Garhwal University student union election

छात्र संघ चुनाव के प्रतियाशियों ने आरोप लगाया है कि चुनाव में लिंगदोह की सिफारिशों का खुला उल्लघंन हुआ है। उन्होने कहा कि यदि ग्रेवांस सेल जल्द से छात्र संघ चुनाव की रिपोर्ट छात्रों को नहीं देती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्र संघ उद्घाटन समारोह को बाध्य करने के लिए विवश होगी। मंगलवार को छात्र संघ चुनाव-2022 के प्रत्याशियों ने गढ़वाल विवि के शिकायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) के कार्यालय पहुंचकर छात्र संघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया। छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहें कैवल्य जखमोला, अमन पंत, वैभव सकलानी और सचिव पद प्रत्याशी सूरज नेगी, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी चैतन्य कुकरेती ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा छात्र संघ चुनाव के हुई मतगणना का ब्यौरा नहीं दिया गया है, जो कि चुनाव मेंं धांधली के संकेत देता है। उन्होने कहा कि चुनाव में न तो वीडियोग्राफी करावाई गई है और मतगणना के उपरांत किसी भी अभिकर्ता के समक्ष मतपेटियों को सील नहीं किया गया है एंव उनके हस्ताक्षर भी नहीं लिए गये है और न हीं अवैध मतों की कोई जानकारी दी गई है। जो कि सीधे-सीधे चुनाव में अनियमितताओं एंव धांधली होना दर्शाता है। आगे पढ़िए

उन्होने मतगणना से जुड़ी सभी जानकारियों को सार्वजनिक किए जाने एंव बूथ वार पडे सभी मतों की जांच किए जाने की मांग की हैं। उन्होने कहा कि यदि जल्द से छात्र संघ चुनाव से जुडी मांग पर रिपोर्ट नहीं सौंपी जाती है और कार्यवाही नहीं होती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्र संघ उद्घाटन समारोह को बाध्य करने के लिए विवश होगी। इस अवसर पर गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी ने छात्रांं की मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर चिराग बहुगुणा, पुनीत अग्रवाल, बीरेंद्र सिंह बिष्ट, आकाश रतूड़ी, मोहित बंगवाल, महिपाल बिष्ट सहित आदि मौजूद थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home