रानीखेत के लोगों ने देश का दिल जीत लिया, ऐसे नेक काम की हर कोई तारीफ कर रहा है..देखिए
रानीखेत के लोगों ने एक आवारा कुत्ते और उसके बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जो किया, उसने हर किसी को भावुक कर दिया। देखिए वीडियो
Jan 9 2023 5:52PM, Writer:कोमल नेगी
कई बार जब इंसानियत से भरोसा उठने लगता है तो हमारे सामने कुछ ऐसी तस्वीरें आ जाती हैं, जो हमारा इंसानियत पर भरोसा फिर से कायम कर देती हैं।
Ranikhet dog lover video viral
रानीखेत से आई एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों लोगों का खूब दिल जीत रही है। यहां के लोगों ने एक आवारा कुत्ते और उसके बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जो किया, उसने हर किसी को भावुक कर दिया। दरअसल लोअर खड़ी बाजार में एक मादा ने अपने बच्चों को जन्म दिया है। मादा और उसके बच्चों को देखभाल की जरूरत थी क्योंकि कड़ाके की ठंड ने इंसानों और जानवरों...दोनों का जीना मुश्किल किया हुआ है। मादा और उसके बच्चे ठंड से ठिठुर रहे थे, ऐसे में उनकी जान बचाने के लिए क्षेत्र के सभी लोग सामने आ गए और उन्हें गर्माहट देने के लिए कपड़ों का इंतजाम किया। आगे देखिए वीडियो
पाले और ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े और कंबल से ढंक दिया। इतना ही नहीं कुत्ते के बच्चों के लिए दूध का इंतजाम किया जा रहा है, साथ ही मादा को भी लोग दलिया-मंडुवा का सेवन करा रहे हैं, ताकि वो स्वस्थ रहे। सोशल मीडिया पर रानीखेत के लोगों की कोशिश से जुड़े वीडियो-तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। लोग क्षेत्रवासियों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं, जिन्होंने एक आवारा कुत्ते और उसके बच्चों की जान बचाने के लिए दिन-रात एक कर दिया है। सभी लोग कुत्ते और उसके बच्चों की सेवा में जुटे हैं। आगे देखिए वीडियो (वीडियो साभार रानीखेत न्यूज)