image: Circle rate of land will be increased in Uttarakhand

उत्तराखंड में महंगी होने वाली है जमीन, 2 जिलों में दोगुना बढ़ सकते हैं दाम..पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand में Land Circle rate जल्द ही increase होने वाले हैं। इस वक्त दो जिलों में सर्किल रेट सबसे ज्यादा हैं।
Jan 9 2023 6:37PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अगर आप भी उत्तराखंड में जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर पढ़कर आपका भी मूड ऑफ हो जाएगा। उत्तराखंड की मशहूर जगहों पर भूमि की कीमतें बढ़ गई हैं।

Land Circle rate will increase in Uttarakhand

अब उत्तराखंड में जमीन खरीदना आपकी जेब को भारी पड़ेगा। उत्तराखंड में जमीनों के नए सर्किल रेट का खाका लगभग तय हो गया है। वित्त विभाग की केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने राज्य में पर्यटन के लिहाज से विकसित हो रहे क्षेत्रों में सर्किल रेट की दरों में इजाफा करने पर सहमति दी है। साथ ही राज्य के प्रमुख क्षेत्रों में सड़क से सर्किल रेट की दरों की मानक दूरी को एक समान करने पर भी सैद्धांतिक सहमति बनी है। वैसे भी कोविड की वजह से सर्किल रेट नहीं बढ़ाए थे। अब माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा। आगे पढ़िए सबसे ज्यादा सर्किल रेट किन दो जिलों के हैं।

सबसे ज्यादा सर्किल रेट हरिद्वार हर की पैड़ी के हैं। यहां से लेकर कोतवाली तिराहा तक जमीने के सर्किल रेट 57 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है। इसके बाद देहरादून राजपुर रोड के रेट हैं। घंटाघर से आरटीओ तक जमीनों के सर्किल रेट 50 हजार प्रति वर्ग मीटर है। हालांकि वास्तविक रेट इससे भी ज्यादा हैं। वर्तमान में राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में मुख्य मार्गों से 50, 100 से लेकर 350 मीटर तक की दूरी के आधार पर अलग-अलग सर्किल रेट तय हैं। समिति की रिपोर्ट की मुख्य सचिव भी एक बार इसकी समीक्षा करेंगे। उसके बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा। संपूर्ण प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home