image: Uttarakhand weather report 22 January

उत्तराखंड 7 जिलों में 24 जनवरी से होगी मूसलाधार बारिश-बर्फबारी, जारी हुआ अलर्ट

24 जनवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ेगा। इस दौरान 7 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। पढ़िए Uttarakhand weather report 22 January
Jan 22 2023 2:47PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों में हो रही बारिश-बर्फबारी से मैदानी इलाके भी ठिठुर रहे हैं।

Uttarakhand weather report 22 January

कई दिनों तक जारी बारिश-बर्फबारी के बाद शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिली, जिसने लोगों को बड़ी राहत दी। हालांकि ठंड अभी खत्म नहीं होगी। 24 जनवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ेगा। इस दौरान 7 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उच्च हिमालयी इलाकों में 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश एवं बर्फबारी के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, बागेश्वर, टिहरी और रुद्रप्रयाग के लोगों को 24 से 28 जनवरी तक सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में ओलावृष्टि और तेज बौछार के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। आगे पढ़िए

मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश और बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बंद हो सकती हैं। जिससे यातायात के प्रभावित होने की संभावना है। जलभराव और कोल्ड डे कंडीशन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर 24 से 28 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। 2500 से 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। कुल मिलाकर ठंड से अभी राहत नहीं मिलेगी। आने वाले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। इसलिए ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लें। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand weather report पढ़ते रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home