बाबा केदारनाथ का अद्भुत नज़ारा, बर्फबारी के बाद शिव के धाम की मनमोहक तस्वीरें देखिए
केदारनाथ में हुई बर्फबारी के बाद शिव के इस धाम की खूबसूरती निखर गई है। यकिन मानिए शिव के धाम की ऐसी मनमोहक तस्वीरें आपने पहले नहीं देखी होंगी।
Jan 25 2019 2:17PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम की खूबसूरती निखर गई है। बर्फबारी ने यूं तो लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं, लेकिन इसके बाद शिव के धाम ने जो रूप धरा है...उससे श्रद्धालु पुलकित भी हैं और आश्चर्यचकित भी...यकीन ना हो तो केदारनाथ धाम की ये तस्वीरें देख लिजिए। केदारनाथ धाम और उसके आस-पास के इलाकों में खूब बर्फबारी हुई है। बर्फ की सफेद चादर में लिपटी पहाड़ी वादियां किसी चित्रकार की खूबसूरत कलाकृति जैसी दिखाई दे रही हैं। ये नजारा सचमुच मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। सफेद बर्फ पर पड़ती सूरज की किरणें मनमोहक इंद्रधनुषी छटा बिखेर रही हैं। बता दें कि बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में बादल छाए हुए हैं, हालांकि बीच-बीच में धूप के दर्शन भी यहां हो रहे हैं। आगे हम आपको बाबा केदारनाथ की मनमोहक तस्वीरें दिखा रहे हैं। आप भी देखिए..

ये तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर पोस्ट की हैं। उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है और इस बीच बर्फ से ढके बाबा केदारनाथ अद्भुत नज़र आ रहे हैं। देखिए ये तस्वीर


बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बावजूद केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं। केदारनाथ के साथ-साथ पिथौरागढ़ में भी पहाड़ों की चोटियां बर्फ से ढंकी हैं। पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के ये नजारे सचमुच रोमांचित करने वाले हैं।