कोटद्वार में बाइक सवार बरपाया कहर...3 महिलाओं को मारी टक्कर, तीनों की हालत गंभीर
कोटद्वार में सिलाई सीख कर घर वापस लौट रही महिलाओं को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
May 14 2019 3:26PM, Writer:कोमल
पहाड़ में लोग जान हथेली पर रखकर सफर तय करने को मजबूर हैं..चाहे बस में सफर करना हो या सड़कों पर पैदल चलना..खतरा हर जगह बना हुआ है...लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। अब कोटद्वार में ही देख लीजिए, जहां महिलाएं किशनपुर पंचायत भवन से सिलाई सीख कर वापस लौट रहीं थीं, लेकिन रास्ते में बाइक सवार युवक ने इन महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों महिलाएं बुरी तरह घायल हुई हैं, इस वक्त वो अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। बाइक से महिलाओं को टक्कर मारने वाला युवक भी गंभीर रूप से घायल है। घटना कलालघाटी चौक की है, जहां सोमवार को सिलाई सीखकर घर लौट रही महिलाओं को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट होते ही सड़क पर कोहराम मच गया...वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढें - उत्तराखंड : भयानक सड़क हादसे में गई पत्नी की जान, दो महीने पहले ही हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि किशनपुर पंचायत भवन में 10 महिलाएं सिलाई सीखने गई हुई थीं, जब वो घर आ रही थीं तभी ये हादसा हो गया, जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। तीनों महिलाओं की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक किताब लेने के लिए कोटद्वार की तरफ जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया। हादसे में घायल सभी लोग भीम सिंहपुर कलालघाटी के रहने वाले हैं। घायल बाइकसवार युवक ने बताया कि रास्ते में अचानक लोगों की भीड़ देख वो घबरा गया था, जिस वजह से उसका बाइक पर काबू नहीं रहा, इसी वजह से हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायल अस्पताल में है, घायल महिलाओं की हालत गंभीर है..उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल हमारी अपील आपसे ये ही है कि सड़क पर वाहन चलाते वक्त हमेशा संभलकर चलें।