उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट जारी..10 वीं में अनन्ता सकलानी बनी टॉपर..99 फीसदी नंबर
आखिरकार उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट जारी हो गए हैं। इस बार भी बेटियों ने परचम लहराया है। आप भी देखिए
May 30 2019 11:14AM, Writer:आदिशा
छात्रों के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई थी और आखिरकार उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार भी उत्तराखंड में बेटियों ने बाजी मारी है। 10वीं के बोर्ड में अनिता सकलानी ने प्रदेश में टॉप किया है। इस उपलब्धि से अनिता के परिवार में खुशी का माहौल है। हर कोई अनंता और परिजनों और को बधाई दे रहा है। अनन्ता सकलानी 99 प्रतिशत लेकर बनी 10 की टॉपर बनी हैं। अनन्ता देहरादून की नथुवाला की रहने वाली हैं। अनन्ता सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा हैं। इसके अलावा 10वीं बोर्ड में दूसरे स्थान में ऋषिकेश के अर्पित रहे। तीसरे स्थान पर सितारगंज की सुरक्षि गहतोड़ी रही। यानी रिजल्ट से ही साफ है कि इस बार भी बेटियों ने परचम लहराया है। उत्तरांड बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में 82.47 फीसदी छात्राएं पास हुई। इसके अलावा 10वीं के बोर्ड में 76.4 फीसदी बच्चे पास हुआ हैं। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने बोर्ड परिक्षार्थींयो को शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 2 से 26 मार्च तक आयोजित की थी। वहींं 12वीं की परीक्षा 1 से 25 मार्च 2019 तक आयोजित हुई थी। 10वीं की परीक्षा में कुल मिलाकर 1,49,950 छात्रों ने हिस्सा लिया था। 12वीं की परीक्षा में 1,24,867 छात्रों ने हिस्सा लिया।