Video: भर आई CM त्रिवेंद्र की आंखें..कहा-आज मैंने छोटा भाई खो दिया..देखिए
भारी मन के साथ, अत्यंत पीड़ा से कह रहा हूं कि प्रकाश पंत के रूप में मैंने आज अपना छोटा भाई खो दिया। सीएम त्रिवेंद्र की आंखें ये कहकर छलक उठी...देखिए वीडियो
Jun 6 2019 12:58PM, Writer:आदिशा
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उनकी आंखें भर आई, गला रूंध गया और कहा दिया कि मैंने अपना भाई खो दिया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ‘’केवल एक राजनेता के तौर पर नहीं बल्कि आकर्षक व्यक्तित्व के धनी प्रकाश पंत जी की कमी सदैव खलेगी। सदन में सबको साथ लेकर चलने की आपकी कुशलता, वित्तीय मामलों पर आपका ज्ञान, और विपक्ष के हर तीखे वार का एक मीठी मुस्कान से जवाब देना, ये सब अब यादों में रहेगा। पार्टी ने आज एक मजबूत स्तंभ खोया है, जनता ने सौम्य राजनेता खोया है। इस दुःखद घड़ी में ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करता हूं’’। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढें - नमन: अधूरी रह गई प्रकाश पंत की ये इच्छा...यहां बनाना चाहते थे देवभूमि का पांचवा धाम
सीएम त्रिवेंद्र मीडिया के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे और इस बीच प्रकाश पंत को याद कर उनकी आंखें भर आई। देखिए