image: news about rahul rawat of uttarakhand

दुखद: देवभूमि के नौजवान की मलेशिया में मौत...मर्चेंट नेवी शिप में काम करता था राहुल रावत

इस वक्त की एक दुखद खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चमोली गढ़वाल के रहने वाले राहुल रावत की मलेशिया में मौत हुई है।
Jun 14 2019 3:00PM, Writer:आदिशा

शायद वो भी जिंदगी को बेहतर बनाने की चाह में देवभूमि से दूर विदेश चला गया था। जब उस नौजवान की मौत की खबर आई, तो हर कोई हैरान रह गया। इस वक्त की एक दुखद खबर आ रही है। पहाड़ के नौजवान राहुल रावत की मलेशिया में मौत की खबर है। राहुल रावत चमोली गढ़वाल के रहने वाले थे। उनका परिवार कुछ वक्त से देहरादून मे रह रहा है। समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने बताया कि राहुल रावत मलेशिया के Sungai Merah,Sarawak में रहते थे और मरचैंट नेवी शिप में काम करते थे । अकस्मात उनके देहान्त की खबर आई है। रोशन रतूड़ी का कहना है कि ‘जब मैंने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने बताया की शिप से गिरने की वजह से राहुल रावत की मौत हुई है। रोशन रतूड़ी का कहना है कि ‘राहुल रावत की पार्थिव देह 16 जून को स्वदेश उनके परिवार के पास पहुंचाई जाएगी। आगे पढ़िए

यह भी पढें - Video: सुपरहिट अंदाज में पेश हुआ ये पहाड़ी गीत...3 दिन के भीतर 70 हजार लोगों ने देखा
रोशन रतूड़ी ने फेसबुक पर जानकारी दी है कि ‘ये बहुत दुखद है : नाम- राहुल रावत जी, उतराखड राज्य के जिला-चमोली गढ़वाल के रहने वाले थे। राहुल रावत जी,मलेशिया के Sungai Merah,Sarawak मैं रहते थे और मर्चेंट नेवी शिप में काम करते थे। अकस्मात् उनका देहान्त हो गया लेकिन जब मैंने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने बताया की शिप से गिरने के कारण इनकी मौत हुई है। इनका शव 16 जून को स्वदेश इनके परिवार के पास पहुँच जायेंगा। भगवान दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें और परिवार के सभी सदस्यों को इस दुख की घड़ी में दुख को सहने की हिम्मत दे।

बहुत दुखद है :

नाम- राहुल रावत जी, उतराखड राज्य के जिला-चमोली गढ़वाल के रहने वाले थे, कुछ समय से देहरादून मे रह रहे थे...

Posted by Roshan Raturi RR on Friday, June 14, 2019


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home