image: RISHABH PANT MAY PLAY MATCH AGINEST PAKISTAN

पहाड़ के ऋषभ पंत आज पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं...BCCI और सहवाग ने दिए संकेत

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पहाड़ के ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ खिलाने की वकालत की है...उधर बीसीसीआई ने भी कुछ संकेत दिए हैं। देखिए वीडियो
Jun 16 2019 10:07AM, Writer:कोमल नेगी

जिस मौके का इंतजार था, वो पास ही है। रविवार 16 जून को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। यूं तो भारत-पाक के बीच होने वाले हर मैच पर क्रिकेट फैंस कि निगाहें होती हैं, पर ये मैच एक और वजह से बेहद खास होने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस मैच में क्रिकेटर शिखर धवन की जगह उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई के साथ ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे संकेत दिए हैं। 16 जून को भारत-पाक के बीच होने वाला हाई वोल्टेज मैच इंग्लैंड के मैनचेस्टर में होगा। जिसमें पहाड़ से ताल्लुक रखने वाले ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से ऋषभ पंत की तस्वीर भी शेयर की है, इस तस्वीर में कैप्शन लिखा है, देखा यहां कौन है…

ये तस्वीर मैनचेस्टर के क्रिकेट ग्राउंड की है। जहां इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। जब से ये तस्वीर वायरल हुई है, तब से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि धवन की जगह ऋषभ का खेलना फाइनल हो गया है।




यही नहीं पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ऋषभ पंत के पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने के संकेत दिए हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के यू-ट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि शिखर धवन चोटिल हैं, उन्हें रिकवर करने में तीन हफ्ते का वक्त लग सकता है, यानि वो तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में सहवाग ने डिमांड की है कि वो चाहते हैं कि शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत मैदान पर आएं। उन्हें खेलने का मौका मिले। सहवाग ने ऋषभ पंत की खूब तारीफ की और शोएब अख्तर भी उनकी बात से सहमत दिखे। बीसीसीआई और वीरेंद्र सहवाग की तरफ से जो संकेत मिले हैं, उसे देख लग रहा है कि कल होने वाले मैच में हमें ऋषभ पंत भी मैदान पर खेलते दिखने वाले हैं।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home