image: couple suicide in uttarakhand rishikesh

उत्तराखंड में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा-‘अब हम और नहीं भाग सकते’

उत्तराखंड के ऋषिकेश में जो कुछ भी हुआ है, वो हैरान कर देने वाला है। सुसाइड नोट में हैरान कर देने वाली बातें लिखी हैं
Aug 1 2019 10:11PM, Writer:कोमल नेगी

ऋषिकेश में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों ऋषिकेश की सिंधी धर्मशाला में रुके हुए थे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिए हैं। मृतकों के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, पर इसमें क्या लिखा है, फिलहाल इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना गुरुवार की है, पुलिस को सूचना मिली थी कि त्रिवेणी घाट के पास स्थित एक धर्मशाला में ठहरे युवक-युवती ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस कमरे में दाखिल हुई वहां का मंजर देख पुलिसकर्मियों का कलेजा भी धक रह गया। युवक और युवती की लाश पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस ने दोनों के शव फंदे से नीचे उतारे और उनकी तलाशी ली। सामान भी चेक किया। पुलिस को मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां थी। मृतका के पर्स से मिले सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि आप से हाथ जोड़ कर विनती है। हमारी लाशों को घर पहुंचा देना। मेरा नाम सपना है और मेरे पापा का नाम प्रकाश पंवार है। मेरे घर का पता मेरे पर्स में है। इसके साथ ही खत में घर का नंबर भी दिया हुआ है। आगे लिखा है कि ‘हो सके तो आप हमें माफ कर देना। मेरे बच्चों.. मां तुमसे बहुत प्यार करती है और हमेशा करती रहेगी। मुझे माफ कर देना’। आगे पढ़िए और भी खास बातें

यह भी पढें - उत्तराखंड की ‘लक्ष्मी’ नहीं बच पाई, विदेशी डॉक्टर भी फेल हुए..न दवा काम आई न दुआ
इसी खत के दूसरे पैराग्राफ में लड़के ने लिखा है कि ‘मेरा नाम जगप्रीत है। मैं अमृतसर से हूं।हम दोनों अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं। अब और नहीं भाग सकते...हम थक चुके हैं। मेरे घर का नंबर...है।मृतक युवक की शिनाख्त 24 वर्षीय जगजीत सिंह के रूप में हुई है, वो छरेटा, अमृतसर का रहने वाला था। वहीं युवती की पहचान 28 साल की सपना पवार के रूप में हुई है, वो हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली थी। जगजीत और सपना के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों दिल्ली से ऋषिकेश आए थे। जांच में ये भी पता चला है कि दोनों ने बिना आईडी जमा कराए, सिंधी धर्मशाला में कमरा लिया था। बताया जा रहा है कि युवती शादीशुदा थी। फिलहाल खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। मृतकों के शव एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। उनके आने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल सकेगी। पुलिस की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home