बड़ी खबर: गढ़वाल राइफल के लैंसडाउन सेंटर से लापता हुआ रिक्रूट जवान, ढूंढने में मदद करें..शेयर करें
उत्तरकाशी का रहने वाला रिक्रूट जवान सुनील लैंसडाउन से लापता हो गया है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आप भी खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
Aug 13 2019 5:42PM, Writer:कोमल नेगी
अपने उत्तराखंड को ना जाने किसकी नजर लग गई है, गढ़वाल राइफल के लापता जवान धीरज का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है, तो वहीं अब लैंसडाउन से एक रिक्रूट जवान की गुमशुदगी की खबर है। सेना का ये रिक्रूट जवान लैंसडाउन के ट्रेनिंग बटालियन गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर में तैनात था, अब वो लापता है। सेना ने जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट लैंसडाउन कोतवाली में दी है। पुलिस तो जवान की तलाश में जुटी ही है, जनता से भी मदद की गुहार लगाई गई है। जवान की पूरी डिटेल राज्य समीक्षा आपसे भी साझा कर रहा है। जवान का नाम सुनील कुमार है, वो उत्तरकाशी के डुंडा का रहने वाला है। रिक्रूट सुनील कुमार कल से लापता है। उसका कोई पता नहीं चल रहा। सेना के अधिकारियों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन जब हर तरफ से निराशा हाथ लगी तो वो पुलिस से मदद मांगने गए। मामला अब पुलिस के पास है। आगे पढ़िए
यह भी पढें - उत्तराखंड में भीषण हादसा, आपस में टकराई दो बाइक..हेलमेट न पहनने वाले युवक की मौत
सेना के अधिकारियों ने रिक्रूट की गुमशुदगी की रिपोर्ट लैंसडाउन कोतवाली में दर्ज कराई है। जवान 12 अगस्त से लापता है। सेना की तरफ से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार जवान 12 अगस्त को बिना बताए ट्रेनिंग बटालियन गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर से कहीं चला गया था। वो कहां गया, इस बारे में उसने किसी को कुछ नहीं बताया। सेना के अधिकारी उसके लौट आने का इंतजार करते रहे, पर वो लौटा नहीं। रिक्रूट ने छुट्टी भी नहीं ली थी और ना ही अपने जाने की कोई सूचना ही दी। पुलिस ने रिक्रूट की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। हमारी भी आपसे अपील है कि रिक्रूट जवान सुनील कुमार की तलाश में मदद करें। इस खबर को सोशल मीडिया के माध्यम से जितना संभव हो एक-दूसरे तक पहुंचाएं, ताकि जवान का सुराग लग सके। जवान के बारे में अगर आपके पास कोई भी सूचना हो तो पुलिस से संपर्क करें। आपको बता दें कि उत्तराखंड के टिहरी का रहने वाला जवान धीरज भी पिछले डेढ़ महीने से लापता है, उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।