हरीश रावत पर CBI ने कसा शिकंजा, उत्तराखंड हाई कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट
स्टिंग सीडी मामले में सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है। उधर हरदा का कहना है कि कुछ ताकतें मुझे खत्म कर देना चाहती हैं। पढ़िए पूरी खबर
Aug 25 2019 12:20PM, Writer:आदिशा
साल 2016 में उत्तराखंड की सियासत में घमासान मच गया था। एक स्टिंग के घेरे में सीेम हरीश रावत आ गए थे और उसके बाद सत्ता ही पलट गई थी। अब इस स्टिंग सीडी मामले में हरीश रावत के खिलाफ CBI ने हाई कोर्ट में जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है। खबर है कि इस केस की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होनी है। आपको बता दें कि उस दौरान हरीश रावत को कथित स्टिंग की सीडी में सौदेबाजी की बात करते हुए दिखाया गया था। हरीश रावत ने स्टिंग में अपनी आवाज होने की बात मानी थी लेकिन ये भी कहा था कि वीडियो का सिर्फ एक ही हिस्सा दिखाया जा रहा है। ये ही हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विधायकों की सौदेबाजी के स्टिंग की अब सीबीआई जांच हो रही है, तो पूर्व सीएम हरीश रावत इसे अपने राजनीतिक करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण घड़ी करार दिया है। मीडिया में इसकी खबरें आने पर हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी। आगे पढ़िए
यह भी पढें - उत्तराखंड में बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा, पिता-बेटे की दर्दनाक मौत
रावत ने लिखा है कि, 'मेरे राजनैतिक जीवन में एक बार और दुर्दश, दुर्घष चुनौतीपूर्ण क्षण आ रहा है। कुछ ताकतें मुझे मिटा देना चाहती हैं। मैं मिटूंगा अवश्य, लेकिन उत्तराखंडी गंगलोड़ की तरह लुढ़कते-लुढ़कते, घिसते-घिसते इस मिट्टी में मिल जाऊंगा। परंतु टूटूंगा नहीं।'