उत्तराखंड के मनोज को बहुत बहुत बधाई, बैडमिंटन में गोल्ड जीतकर बने वर्ल्ड चैंपियन
उत्तराखंड के मनोज सरकार ने स्विटजरलैंड में हुई वर्ल्ड पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप-2019 में गोल्ड मेडल जीता, जानिए उनके बारे में खास बातें...
Aug 27 2019 6:16PM, Writer:कोमल
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु इस वक्त हर तरफ छाई हुई हैं, आपने भी उनके बारे में काफी कुछ पढ़-देख लिया होगा। पर अब उत्तराखंड के उस होनहार लाल के बारे में भी जान लें, जिसने तमाम चुनौतियों को पार कर वर्ल्ड पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में डबल्स में गोल्ड और सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। ये खिलाड़ी हैं उत्तराखंड के रहने वाले मनोज सरकार। जिन्होंने अपनी उपलब्धि से ना सिर्फ देश को बल्कि उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है। राज्य समीक्षा ऐसे होनहार, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है। आगे भी हमारी ऐसी ही कोशिशें जारी रहेंगी। चलिए अब आपको मनोज की उपलब्धियों के बारे में बताते हैं। हाल ही में स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 का आयोजन हुआ। जिसमें मनोज सरकार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
यह भी पढें - देहरादून रेलवे स्टेशन को शिफ्ट करने की तैयारी, शहर से 10 किलोमीटर दूर बनेगा
बैडमिंटन के डबल्स मुकाबलों में मनोज ने स्वर्ण पदक झटका, जबकि सिंगल्स में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। मनोज ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर के रहने वाले हैं। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। अपने कभी हार ना मानने वाले जज्बे से मनोज एक के बाद एक सफलताएं हासिल कर रहे हैं। खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने भी उन्हें बधाई दी। उत्तराखंड के खिलाड़ियों की जीत की ऐसी ही शानदार खबर बेंगलुरु से भी आई है। जहां ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ी छाए रहे। पहाड़ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि ध्रुव रावत कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। अदिति भट्ट और ध्रुव रावत अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से इन खिलाड़ियों को बधाई। इनकी जीत का सफर यूं ही जारी रहे...