image: Cm trivendra singh rawat approves recruitment of 1700 police personnel in uttarakhand

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबर, पुलिस में 1700 जवानों की भर्ती को मंजूरी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस में 1700 जवानों की भर्ती के फैसले को हरी झंडी दे दी है, भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी...
Sep 11 2019 4:19PM, Writer:कोमल

उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उनका ये सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। उत्तराखंड के पुलिस महकमे में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। नए लोगों को पुलिस में भर्ती होने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस में 1700 जवानों की भर्ती के फैसले को हरी झंडी दे दी है। त्रिवेंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है, अब भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। पुलिस महकमे में 1700 जवानों की भर्ती के साथ ही सीएम ने प्रदेश में आर्थिक अपराध थाना और साइबर थाना खोलने की भी मंजूरी दी है। राज्य का पहला आर्थिक अपराध थाना राजधानी देहरादून में खुलेगा। जबकि पंतनगर और हल्द्वानी में साइबर थाने खोलने की मंजूरी मिली है। सोमवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जरूरी मसलों पर चर्चा |

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में चक्का-जाम..गाड़ियों के पहिए थमे, आम आदमी बेहद परेशान
बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। बैठक में किन-किन प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, ये भी बताते हैं। पुलिस के नए बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। पुलिस का नया बहुउद्देश्यीय भवन डीआईजी दफ्तर के पास बनेगा। इसमें ट्रैफिक, फायर और एसडीआरएफ के साथ-साथ कई मुख्यालय शिफ्ट होंगे। आपको बता दें कि इस वक्त ये सभी मुख्यालय पीएचक्यू में चल रहे हैं। नया भवन बनने के बाद इन्हें शिफ्ट किया जाएगा। थाने के स्वच्छकारों का मानदेय भी बढ़ा दिया गया है। अब उन्हें 1500 रुपये की जगह 3000 रुपये बतौर मानदेय मिलेंगे। ग्राम प्रहरियों को आपदा मित्र के तौर पर प्रयोग करने पर भी सहमति बनी। अपराध नियंत्रण के लिए 20 नए पीसीआर वाहन खरीदने, विचाराधीन बंदियों का भोजन खर्च सौ रुपये करने और थाना विविध निधि बढ़ाने के फैसले को भी मंजूरी मिल गई है। देहरादून में हुई बैठक में एसीएस राधा रतूड़ी, गृह सचिव नितेश झा, डीजीपी अनिल रतूड़ी समेत पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौजूद थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home