जानलेवा डेंगू के शिकंजे में जकड़ा उत्तराखंड, छठी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की मौत
हल्द्वानी में डेंगू से पीड़ित छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिले में हर दिन डेंगू के नए केस मिल रहे हैं...
Sep 12 2019 4:37PM, Writer:Komal
उत्तराखंड में डेंगू का डंक लोगों की जान ले रहा है। हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक डेंगू कहर बरपा रहा है। हल्द्वानी में डेंगू से पीड़ित छात्र की मौत हो गई। मृतक का नाम फाजिल है, 16 साल के फाजिल को बुखार होने पर बेस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। 9 सितंबर से फाजिल बेस अस्पताल में भर्ती था। एलाइजा जांच में फाजिल को डेंगू होने की पुष्टि हो गई थी। डॉक्टर्स उसकी हालत पर नजर बनाए हुए थे। बुधवार को फाजिल की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, उसे ब्लीडिंग होने लगी। मरीज की हालत बिगड़ते देख उसे इलाज के लिए एसटीएच रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते फाजिल की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। फाजिल का परिवार वार्ड नंबर 33 के इंदिरानगर में रहता है। वो राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में कक्षा 6 का छात्र था।
यह भी पढ़ें - देहरादून में यहां मिल रहे हैं सस्ते घर और ज़मीन, कम कीमत में लीजिए अपना आशियाना
हल्द्वानी में डेंगू कहर बरपा रहा है। अस्पतालों में बेड फुल हैं। सरकारी अस्पतालों में बेड ना मिलने पर मरीज निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। केवल हल्द्वानी शहर में ही हर दिन डेंगू के 50 से 90 नए केस सामने आ रहे हैं। ये आंकड़ा देख आप समझ सकते हैं कि हालात कितने खराब हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते खतरों को देखते हुए बच्चों को जागरुकता अभियान से जोड़ने की पहल की है। विभाग क्षेत्र में डेंगू बचाव कार्ड बांटेगा। बच्चों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी जाएगी। बच्चे जागरूक होंगे तो वो अपने परिजनों और आस-पास के लोगों को भी जागरूक करेंगे। राज्य ने जिले के लिए 20 हजार डेंगू बचाव कार्ड भेजे थे। ये कार्ड संवेदनशील इलाकों में बांटे गए हैं। कार्ड में डेंगू से बचाव के तरीके बताए गए हैं। चित्रों के जरिए डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई है। बच्चे डेंगू बचाव कार्ड के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे।