image: Youth attacked with sharp weapons, injured

उत्तराखंड में गुंडाराज..दारू में धुत नशेड़ियों ने युवक को मारी टक्कर, फिर धारदार हथियार से हमला

हरिद्वार में युवक को नशेड़ियों का विरोध करना महंगा पड़ा, आरोपियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया...
Sep 12 2019 5:36PM, Writer:Komal

हरिद्वार में छोटी बात पर बड़ा बवाल हो गया। चार युवकों ने एक युवक को मिलकर पीट दिया। उस पर धारदार हथियारों से वार किया। फरार होते वक्त आरोपी युवक पीड़ित के पास रखी 36 हजार की नकदी भी ले उड़े। जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक को नशे में धुत युवकों ने बाइक से टक्कर मार दी थी। युवक ने विरोध किया तो आरोपी अपनी गलती मानने की बजाय मारपीट पर उतारू हो गए। मामला अब पुलिस के पास है, पुलिस जांच कर रही है। घटना रामधाम कॉलोनी की है। सद्दाम नाम का युवक किसी से अपनी रकम लेने के लिए कॉलोनी आया हुआ था। अंबेडकर चौक के पास पहुंचकर सद्दाम किसी से मोबाइल पर बात करने लगा। वो सड़क किनारे खड़ा था। इतने में दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और सद्दाम को टक्कर मार दी। सद्दाम दर्द से तिलमिला उठा। सद्दाम ने बाइक सवारों को खूब खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पंचायत चुनावों के लिए बीजेपी की बड़ी तैयारी, हर एक जिले के लिए तैयार हुआ बड़ा प्लान
युवक शराब के नशे में धुत थे, वो अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए। सद्दाम ने उनका विरोध किया तो आरोपी युवक सद्दाम से भिड़ गए। झगड़ा बढ़ने लगा। इसी बीच आरोपियों ने अपने दो साथियों को भी बुला लिया। चारों युवक सद्दाम को पीटने लगे। उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित के सिर पर गंभीर चोट लगी है। बाद में आरोपी लहूलुहान युवक को वहीं छोड़ कर भाग गए। जाते-जाते वो सद्दाम के पास रखी 36 हजार की नकदी भी ले गए। पीड़ित सद्दाम जमालपुर खुर्द का रहने वाला है, वो घर के पास ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। पीड़ित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home