image: One killed in two students quarrel in uttarkashi

पहाड़ में छात्रों के बीच खूनी संघर्ष, एक छात्र की मौत के बाद इलाके में पसरा तनाव

उत्तरकाशी के सरकारी स्कूल में दो छात्रों का झगड़ा ऐसा खतरनाक मोड़ ले लेगा, किसने सोचा था...पढ़ें पूरी खबर
Sep 23 2019 11:45AM, Writer:कोमल नेगी

स्कूलों में छात्रों के बीच लड़ाई-झगड़ा कहां नहीं होता, पर कभी-कभी इन झगड़ों के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है, जिसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। उत्तरकाशी में भी इन दिनों ऐसा ही हो रहा है। यहां सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच हुई मारपीट में एक लड़का बुरी तरह घायल हो गया था। उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया, पर लड़का बच नहीं सका। लड़के की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। झगड़ा करने वाले दोनों छात्र नाबालिग हैं। झगड़े में छात्र की मौत के बाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आरोपी छात्र को अपने संरक्षण में ले लिया है। घटना राजकीय इंटर कॉलेज मोरी की है। शनिवार को शाम तीन बजे जब छुट्टी की घंटी बजी तो कक्षा नौ में पढ़ने वाले दो छात्र आपस में भिड़ गए। झगड़ा किस बात पर हुआ, इस बारे में पता नहीं चल सका है। दोनों के बीच खूब मारपीट हुई। इसी बीच कुछ छात्र शिक्षकों के पास पहुंचे और उन्हें झगड़े के बारे में बताया। पर जब तक शिक्षक मौके पर पहुंचे, तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी। एक छात्र गंभीर रूप से घायल पड़ा था।

यह भी पढ़ें - देहरादून में बीती रात बड़ी वारदात, क्रिकेट एकेडमी के मालिक के घर बंदूक की नोक पर लूटपाट
खैर जैसे-तैसे स्कूल प्रशासन छात्र को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे इलाज के लिए देहरादून के दून हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। देर शाम दून अस्पताल में 13 साल के छात्र हीरा उर्फ हरिलाल की मौत हो गई। वो हडवाडी मोरी गांव का रहने वाला था। इस घटना के बाद मोरी बाजार मे तनाव का माहौल है। आरोपी नाबालिग छात्र को पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया है, ताकि कोई उसे नुकसान ना पहुंचा सके। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील भी की। हमारी भी आपसे अपील है कि घटना को लेकर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं पर भरोसा ना करें, पुलिस अपना काम कर रही है। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home