image: two children die due to drowning in fishery pond in rudrapur

उत्तराखंड: घर से घूमने निकले थे दो मासूम बच्चे, तालाब में डूबने से हुई मौत

घर से घूमने के लिए निकले दो बच्चे मछली पालन के तालाब में डूब गए, बच्चो की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा है...
Sep 23 2019 6:49PM, Writer:कोमल नेगी

एक दुखद खबर उत्तराखंड के रुद्रपुर से आ रही है, जहां दो मासूमों की मछली पालन के तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों की लाश को तालाब से बाहर निकाला। बच्चों की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चे कंजाबाग के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे बाहर घूमने की बात कह कर घर से निकले थे, पर किसे पता था कि दोनों अनहोनी का शिकार हो जाएंगे। घूमने गए बच्चों की लाश तालाब में तैरती मिली। जिस तालाब में बच्चों की लाश मिली है, उसमें मछली पालन किया जाता है। पुलिस को तालाब में बच्चों की लाश मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस और एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को तालाब से बाहर निकाला, पर तब तक देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें - चमोली जिले में भीषण हादसे के बाद कोहराम, एक ही गांव से उठी 4 लोगों की अर्थियां
दोनों मासूमों की सांसें थम गईं थीं। एक घंटे तक दोनों बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पाई। आस-पास के लोग भी बच्चों के बारे में कुछ बता नहीं पाए। बाद में कुछ महिलाएं मछली के तालाब पर पहुंची और बच्चों की शिनाख्त की। दोनों बच्चे कंजाबाग के रहने वाले थे, जैसे ही लाडलों की मौत की खबर उनके घर पहुंची वहां कोहराम मच गया। परिजन पछाड़ खाकर गिर पड़े। उन्होंने बताया कि बच्चे घूमने के लिए घर से बाहर गए थे, पर वो तालाब के पास चले जाएंगे ये किसी को नहीं पता था। बच्चों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा है। परिजन बिलख रहे हैं। दोनों बच्चे अलक्ष्या पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। उनके बीच गहरी दोस्ती थी, जहां जाते एक दूसरे के साथ ही जाते थे। बहरहाल पुलिस ने बच्चों के शव अस्पताल पहुंचा दिए हैं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home