image: Oxygen cylinder blast in sidcul factory two employees killed three scorched

उत्तराखंड: RO कंपनी में ऑक्सीजन सिलेंटर ब्लास्ट, दो लोगों के उड़े चीथड़े..दर्दनाक मौत

कर्मचारी गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर उतार रहे थे, तभी एक सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया...
Sep 25 2019 3:55PM, Writer:कोमल नेगी

मोक्षनगरी हरिद्वार में मंगलवार का दिन दो परिवारों के लिए अमंगलकारी साबित हुआ। सिडकुल में स्थित एक फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुयज ड्रीपलेक्स वॉटर इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ। जहां ड्राइवर और कंडेक्टर फैक्ट्री में सिलेंडर उतार रहे थे। ये सिलेंडर बहादराबाद की औद्योगिक इकाई से लाए गए थे। इसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हो गया। धमाका इतना जबर्दस्त था कि ड्राइवर-कंडेक्टर के शरीर के चिथड़े हवा में उड़ गए। दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, शीशे चटक गए। घटना मंगलवार शाम 4 बजे की है। जिस कंपनी में हादसा हुआ है, वहां बड़े आरओ प्लांट बनाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आज से ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ेगा महंगा, भरना होगा भारी जुर्माना..जानिए नए नियम
मंगलवार की शाम ड्राइवर और कंडेक्टर 20 सिलेंडरों से भरी गाड़ी लेकर कंपनी आए थे। वो खुली जगह पर सिलेंडरों को उतार रहे थे कि तभी एक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसा कितना भयानक था, इसका अंदाजा आप यूं लगा सकते हैं कि धमाके के बाद घटनास्थल पर जगह-जगह मांस के लोथड़े बिखरे थे, सिर के बाल मांस के साथ उखड़कर दूर-दूर तक छिटक गए थे। जिसने भी ये मंजर देखा उसका कलेजा कांप गया। मृतकों में 32 वर्षीय चालक नावेद और 20 वर्षीय परिचालक अख्तर शामिल हैं। कमल, शेखर और गौरव नाम के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फोरेंसिक टीम हादसे की वजह जानने की कोशिश में जुटी है। पुलिस की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home