image: Three women murdered in third day in rudrapur

उत्तराखंड: दिन-दहाड़े चाकू से गोदकर महिला की हत्या, लगातार 3 हत्याओं से इलाके में दहशत

बीएसएनएल कॉलोनी में पड़ोसी युवक ने महिला को चाकू से गोदकर मार डाला, घटना के बाद से आरोपी फरार है...
Sep 25 2019 4:31PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले रुद्रपुर को ना जाने किसकी नजर लग गई है। बीते दो दिनों में यहां दो महिलाओं की हत्या कर दी गई थी। हत्या का ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। क्षेत्र की एक कॉलोनी में युवक ने अधेड़ महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना बीएसएनएल कॉलोनी की है, जहां रतिभान सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। रतिभान मूलरूप से यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं, वो बीएसएनएल में लाइनमैन हैं। रतिभान के दो बेटे दिल्ली में जॉब करते हैं, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। सोमवार की रात रतिभान किसी काम से अपने गांव गए हुए थे। घर में उनकी 50 वर्षीय पत्नी रीता सिंह और बेटी रेखा थी। मंगलवार सुबह रेखा स्कूल में पढ़ाने के लिए चली गई।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: RO कंपनी में ऑक्सीजन सिलेंटर ब्लास्ट, दो लोगों के उड़े चीथड़े..दर्दनाक मौत
इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला राहुल दोपहर 12 बजे रतिभान के घर में दाखिल हुआ और रीता सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। युवक रीता पर तब तक वार करता रहा, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। महिला की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। हत्याकांड की खबर आरोपी के पिता ने ही पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में महिला की बेटी को सूचना दी गई। घर पहुंचकर रेखा ने जब मां की लाश देखी तो वो बेसुध होकर गिर पड़ी। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे मुश्किल से संभाला। हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया है। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा, मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home