उत्तराखंड: ये है पौड़ी की सबसे युवा जिला पंचायत कैंडिडेट, जानिए क्या है आरोही का सपना
MBA स्टूडेंट आरोही सबसे युवा जिला पंचायत कैंडिडेट हैं, वो कोटा जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ रही हैं...
Sep 26 2019 9:31AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की रणभेरी बज गई है। अनुभवी प्रत्याशियों के साथ-साथ कई युवा प्रत्याशी भी पंचायत चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। इन्हीं युवा प्रत्याशियों में से एक हैं 21 साल की आरोही डंडरियाल। आरोही पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक की कोट जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वो एकेश्वर ब्लॉक में अब तक की सबसे युवा कैंडिडेट हैं, जो कि पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। यहां आपको आरोही के बारे में थोड़ी और जानकारी देते हैं। आरोही ने बीबीए किया है और फिलहाल देहरादून के एक संस्थान से एमबीए कर रही हैं। आरोही के पिता द्वारिका प्रसाद डंडरियाल एकेश्वर के ब्लॉक प्रमुख हैं। राजनीति में आगे बढ़ने की सीख आरोही को पिता से ही मिली। पिता ही आरोही के प्रेरणा स्त्रोत हैं। आरोही कहती हैं कि अगर राजनीति की गंदगी साफ करनी है तो युवाओं और महिलाओं को स्वस्थ राजनीति में आना होगा। आरोही ने सोमवार को नामांकन कराया। वो कहती हैं कि मेरा लक्ष्य गांव में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। साथ ही शिक्षा के स्तर में सुधार के प्रयास भी करूंगी, क्योंकि इसी से पलायन को रोका जा सकता है। आरोही देहरादून के निजी संस्थान से एचआर में एमबीए कर रही हैं। अभी उनका पहला सेमेस्टर है। आरोही कहती हैं कि उन्हें चुनाव के रिजल्ट से डर नहीं लगता। परिणाम चाहे जो हो, वो राजनीति को ही अपना करियर बनाएंगी। जनता की सेवा और पहाड़ के लिए बेहतर काम करना ही उनका पहला उद्देश्य है।