नैनीताल में कल से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना, जेल भी होगी
नैनीताल में बुधवार से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो जाएगा, इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा...
Oct 1 2019 6:36PM, Writer:कोमल नेगी
प्लास्टिक के खतरे हम सभी जानते हैं, सरकार और प्रशासन लोगों से अपील करते-करते थक गए हैं, लेकिन प्लास्टिक का मोह लोगों से छूटता नहीं। प्लास्टिक से हमारी सेहत के साथ-साथ हरे-भरे पहाड़ों को भी नुकसान हो रहा है, देर से ही सही प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के कारगर प्रयास शुरू हो गए हैं। नैनीताल जिले में कल से यानि गांधी जयंती के दिन सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक कैटेगरी में वो प्लास्टिक शामिल है, जिन्हें एक बार इस्तेमाल कर फेंक दिया जाता है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगेगी तो हल्द्वानी में हर दिन जमा होने वाला 135 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा कम हो जाएगा। पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बेहद खतरनाक है। हाल ही में नगर निकायों ने नैनीताल जिले के अलग-अलग इलाकों में सर्वे कराया था, जिसके चौंकाने वाले नतीजे सामने आए।
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी के धारी पल्ली गांव की प्रधान हेमलता को बधाई, 23 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगी सम्मानित
सर्वे के दौरान पता चला कि जिले के रामनगर, नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली, भीमताल और लालकुआं जैसे क्षेत्रों से हर दिन 1600 क्विंटल प्लास्टिक कचरा निकल रहा है, जो कि बेहद खतरनाक है। इस प्लास्टिक कचरे में ज्यादातर बोतलें, खाने-पीने के लिए इस्तेमाल होने वाले डिस्पोजल और पन्नियां हैं। पर्यावरण के साथ-साथ ये हमारी सेहत के लिए भी खतरनाक है। अब नैनीताल में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर पहली बार पांच हजार और दूसरी बार दस हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। तीसरी बार प्लास्टिक मिलने पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा, साथ ही तीन महीने की जेल भी होगी। सिंगल यूज प्लास्टिक माइक्रो प्लास्टिक में तब्दील होकर हमारे शरीर में घुल रहा है। जिस वजह से सांस लेने में दिक्कत, अस्थमा, लीवर डिजीज, स्किन कैंसर, एलर्जी, थॉयरॉयड और लंग्स प्रॉब्लम्स हो रही हैं। इसीलिए बेहतर यही है कि प्लास्टिक के इस्तेमाल को ना कहें। नैनीताल में शुरुआत हो गई है, उम्मीद है जल्द ही ये मुहिम पूरे प्रदेश में असर दिखाएगी।