उत्तराखंडी मण्डाण पर झूमने को तैयार बैंगलुरू, लॉन्च हुआ थीम Song...देखिए वीडियो
जब आयोजन बड़ा है तो तैयारियां भी बड़ी होनी चाहिए। बैंगलुरु में होने वाले मण्डाण के लिए पांडवाज ने थीम सॉन्म तैयार किया है। देखिए
Oct 2 2019 12:34PM, Writer:आदिशा
अगर आप उत्तराखंड से हैं और उत्तराखंड से बाहर के राज्यों में रह रहे हैं, तो आपके लिए अपनी शाम को यादगार बनाने का सुनहरा मौका है। गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, पांडवाज, हेमा नेगी करासी जैसे सितारे आपकी शाम को यादगार बनाने आ रहे हैं। 17 नवंबर को बैंगलुरु के जीकेवीके कन्वेंशन सेंटर में मण्डाण का आयोजन होना है। ऐसे में अभी से ही लोगों में इस प्रोग्राम लेकर उत्सुकता देने को मिल रही है। इस इवेंट के लिए थीम सॉन्ग भी लॉन्च हो गया है जिसे पांडवाज ने ही तैयार किया है। पहले से ही पांडवाज का शगल कुछ अलग करने का रहा है और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला है। मण्डाण के शाब्दिक अर्थ के मुतािक गीत उसी तर्ज पर तैयार हुआ है। ईशान, कुणाल और सलिल के पिता प्रेम मोहन डोभाल ने इस थीम song को लिखा है। जहां तक हमारी जानकारी है तो पांडवाज के लिए ये पहला मौका है, जब वो लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। ये भी एक वजह है कि इस प्रोग्राम को लेकर युवाओं में काफी उत्सुकता है। आगे देखिए मण्डाण का थीम सॉन्ग
यह भी पढ़ें - पहाड़ के ‘मांगल’ गीत यू-ट्यूब पर आते ही सुपरहिट, पांडवाज़ लाए हैं यादगार तोहफा..देखिए
याद रखिए 17 नवंबर बैंगलुरु का जीकेवीके कन्वेंशन सेंटर...वीडियो भी देख लीजिए