उत्तराखंड पंचायत चुनाव मतगणना लाइव, जानिए कहां-कौन जीता
उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। कई जगह से चुनाव परिणाम आ चुके हैं......
Oct 21 2019 2:30PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। कई जगह से चुनाव परिणाम आ चुके हैं। राज्य समीक्षा आपको पंचायत चुनाव की मतगणना के बारे में लाइव अपडेट देता रहेगा। कहां-कहां से चुनाव परिणाम आ चुके हैं। पंचायत चुनाव में कौन जीता, किसे हार का मुंह देखना पड़ा आईए जानते हैं। बागेश्वर की रिखड़ी ग्राम सभा से भगवती प्रसाद ग्राम प्रधान का चुनाव जीत गए हैं। धारी-दो से कमला देवी जीती हैं। इसी तरह ग्राम सभा बनेगांव से सूरज कुमार, सानीउडियार से बसंती देवी और धपोलसेरा से उमेश सिंह विजयी हुए हैं। अब बात करते हैं ऊधमसिंहनगर की। यहां गदरपुर की ग्राम सभा श्रीरामपुर से ललिता विश्वास, बुकसोरा से मनदीप कौर, आनंद खेड़ा से इंद्रपाल सिंह, चंदन नगर से विकास सरकार जीते हैं। इसी तरह जयनगर से दीपक पाल और विजय नगर से हरविंदर कौर प्रधान बनी हैं। रुद्रपुर के जवाहनगर से बीडीसी सीट पर लता पटवाल और जवाहरनगर-दो से पंकज कोरंगा जीते हैं। रुद्रपुर के खमियां नं दो में रीता कोरंगा बीडीसी सदस्य बनीं। लोहाघाट ब्लॉक क्षेत्र में जाखजिंड़ी से पुष्पा कलौनी क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी हैं। खटीमा के कुटरी से वार्ड सदस्य सुनील सिंह विजयी हुए हैं। द्वाराहाट में बड़ैत से रेखा बिष्ट प्रधान बनीं। बनोली से प्रशांत सिंह जीते हैं। रणा से देवकी देवी, मांसर से हेमा देवी सरस्वती, सतीनौगांव से भावना सती, तैलीसुनौली से हेमा बिष्ट, सैलीसुनोली से इंद्र सिंह, कफड़ा से दिनेश चंद्र कबड़वाल तथा उड़ीसा से दिनेश कुमार ने प्रधान पर पर जीत दर्ज कराई। हल्द्वानी में लाखनमंडी से भावना बजेठा प्रधान बनीं। कुंवरपुर से पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह बिष्ट की पत्नी चित्रा बिष्ट जीती हैं। लच्छामपुर से तनुजा पांडे विजयी हुईं।यह भी पढ़ें - भीमताल विधायक की पत्नी बनी बीडीसी मेंबर, कुकना क्षेत्र से जीतीं