image: Bsf jawan created ruckus in roadways bus

उत्तराखंड: सवारियों से भरी बस में BSF जवान ने काटा बवाल, थाने में भी हंगामा

नशे में धुत बीएसएफ का जवान रोडवेज बस में हंगामा कर रहा था, ड्राइवर को कुछ ना सूझा तो वो बस को सीधे थाने ले गया...
Oct 31 2019 10:29AM, Writer:कोमल नेगी

सेना के जवानों को पूरे देश में इज्जत दी जाती है, पर कभी-कभी जवान कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिसकी वजह से लोगों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। सेना की छवि भी खराब होती है। मामला टनकपुर का है, जहां टनकपुर डिपो की बस में आ रहे बीएसएफ जवान ने बस मे जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवान शराब के नशे में धुत था। लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की पर वो माना नहीं। बाद में बस के ड्राइवर ने उसे थाने पहुंचा दिया, पर संभलने की बजाय बीएसएफ जवान थाने में भी हंगामा करने लगा। अब घटना विस्तार में जानते हैं। टनकपुर डिपो की बस दिल्ली से टनकपुर आ रही थी। बस में सवारियां थीं। जिनमें बीएसएफ का जवान 42 वर्षीय देवलाल भी था। देवलाल डीडीहाट का रहने वाला है। वो छुट्टी पर घऱ जा रहा था। आरोप है कि देवलाल ने शराब पीकर बस में हंगामा किया। बस के ड्राइवर, कंडेक्टर और दूसरी सवारियों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वो उनसे बदसलूकी करने लगा। इस पर भी मन नहीं भरा तो हाथापाई पर उतर आया। परेशान ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आया तो वो बस को सीधे थाने ले गया। पुलिस से जवान की शिकायत की। जवान ने थाने में भी हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में जवान का चालान कर दिया। आरोपी जवान का मेडिकल कराया गया है, साथ ही संबंधित धारा में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कार ड्राइवर को आई झपकी, हादसे में 7 साल की मासूम समेत दो की मौत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home