उत्तराखंड: सेल्फी लेते लेते गंगा नदी में बही पत्नी, मदद की गुहार लगाता रहा पति
जरा सोचिए कुछ शौक आपकी जिंदगी पर कितने भारी पड़ जाते हैं। उत्तराखंड में भी ऐसा ही हुआ है। पति ने अपनी पत्नी को खो दिया...पढ़िए पूरी खबर
Oct 31 2019 6:40PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है और ये हादसा शौक के चक्कर में हुआ है। जी हां आपको जानकर हैरानी होगी ही कि सेल्फी के शौक के चक्कर में एक विवाहिता गंगा नदी में जा गिरी और पानी के तेज बहाव में बह गई। लोगों ने विवाहिता को बचाने की काफी कोशिश भी की, पति ने काफी शोर भी मचाया लेकिन किसी को सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस का कहना है कि अनूप कुमार जो कि गुरुग्राम के रहने वाले हैं, वो अपनी पत्नी रचना के साथ हरिद्वार आए थे। यहां उन्होंने होटल में कमरा लिया और होटल में ठहरने के बाद पति-पत्नी घूमने के लिए बिरला पुल की तरफ चले गए। पुल पर पत्नी अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगी और पति उसके आसपास ही टहल रहा था। अचानक सेल्फी लेते लेते रचना का बैलेंस बिगड़ गया और वह पुल से नीचे सीधे गंगा नदी में जा गिरी। रचना के पति अनूप ने काफी शोर मचाया। यहां तक कि भागते हुए सीढ़ियों के रास्ते गंगा के घाट पर पहुंचा और लोगों से अपनी पत्नी को बचाने की गुहार लगाई। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - "बेटी है तो ही कल है".. DM आशीष चौहान की ये शानदार पहल है.. विडियो देखिये
गंगा की धारा इतनी तेज थी और इतनी गहरी थी कि किसी ने भी जान जोखिम में डालने की हिम्मत नहीं की और आंखों के सामने देखते ही देखते 24 साल की रचना पानी के तेज बहाव में बह गई। हालांकि इसके बाद पुलिस को फोन करके बुलाया गया और जल पुलिस के गोताखोर पानी में रचना की तलाश करने में जुटे हुए हैं। अब तक मिली जानकारी कहती है कि रचना का कुछ भी पता नहीं चल पाया। हरिद्वार में सेल्फी के चक्कर में जान गवाने का यह पहला मौका नहीं है कई बार देखने को मिलता है कि हरिद्वार पहुंचने वाले पर्यटक गंगा के घाटों पर मोबाइल से सेल्फी लेते हैं पुलिस तो इस दौरान कई बड़े हादसे हो चुके हैं पुलिस टॉप आपको याद होगा कि साल भर पहले मुरादाबाद की एक युवती हर की पैड़ी पर सेल्फी ले रही थी। इस दौरान वह गंगा में ही बह गई थी। कांवड़ मेले के दौरान भी दो दोस्त सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा जी में बह गए थे पुलिस ने कई जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगाए हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग सेल्फी का क्रेज छोड़ नहीं पा रहे हैं