image: bipin rawat in raibar uttarakhand

रैबार: देवभूमि के वीर सपूतों को जनरल बिपिन रावत का सलाम, टिहरी में किया बड़ा ऐलान

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत उत्तराखँड आए और उन्होंने देवभूमि के लिए बेहद सम्मानजनक बातें कहीं। इसके अलावा उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी किया। देखिए वीडियो
Nov 3 2019 4:02PM, Writer:आदिशा

आर्मी चीफ जरनल विपिन रावत ने कहा कि, उत्तराखंड दुनिया का स्वर्ग है। चीन सीमा से सटे होने के कारण उत्तराखंड संवेदनशील राज्य है। बॉर्डर पर सेना एयर कनेक्टिविटी, यातायात और संचार सुविधा बढ़ाने का लगातार कार्य कर रही है। इसे और बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि “उत्तराखंड के जो निवासी हैं, मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि वो मानते होंगे कि इस दुनिया में कहीं स्वर्ग है तो यहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ‘इसलिए हमें उत्तराखंड को प्रगति की दिशा में ले जाना है’। उन्होंने कहा कि ‘हम लगातार उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर यहां के विकास के बारे में बात करते हैं’। उन्होंने कहा कि ‘सेना द्वारा उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। भारतीय सेना द्वारा इस मामले में हर संभव मदद की जाएगी’। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखंड भारतीय सेना में लगातार बहादुर नौजवान देते आया है। हमारी सेनाओं में जो जवान हैं, वो कभी पीछे नहीं हटेंगे। हमारे जवान दुश्मन और आतंकवाद का सामना करते रहेंगे। हमारे वीर जवान दुश्मन का सामना करने से पीछे नहीं हटते’। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड आकर योगी आदित्यनाथ बोले, ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’.देखिए
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि ‘उत्तराखंड ने हमारी सेना को वीर सपूत दिए हैं, उनकी वीरता की जितनी तारीफ की जाए कम है’। देखिए उनकी स्पीच की खास बातें।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home