image: raibar uttarakhand tehri garhwal

देवभूमि का रैबार: बड़े बड़े दिग्गजों ने ली पहाड़ लौटने की शपथ..देखिए वीडियो

टिहरी में सभी दिग्गज एक मंच पर थे और यहां सभी ने पहाड़ लौटने की शपथ ली। आप भी देखिए वीडियो
Nov 3 2019 4:27PM, Writer:आदिशा

इसे उत्तराखंडियों को उत्तराखंड से जोड़ने की पहल कह सकते हैं। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का जश्न शुरू हो गया है और इसकी शुरुआत टिहरी झील के किनारे कोटी से शुरू की गई। कोटी में रैबार-आवा अपणु घौर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत , कोस्टगार्ड के पूर्व चीफ राजेंद्र सिंह, एनटीआरओ के पूर्व चीफ आलोक जोशी, ले. ज. अनिल भट्ट , स्ट्रेजिक फोर्स के डिप्टी कमांडर इन चीफ ले.ज. जेएस नेगी जैसे लोगों ने यहां शिरकत की और अपने पहाड़ वापस लौटने की शपथ ली। हम आपको इसका वीडियो भी दिखा रहे हैं। सीएम त्रिवेन्द्र ने अपने फेसबुक पेज पर गढ़वाली में लिखा है कि ‘आज बटिन राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित करे जाणु च’। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - रैबार: देवभूमि के वीर सपूतों को जनरल बिपिन रावत का सलाम, टिहरी में किया बड़ा ऐलान
सीएम त्रिवेन्द्र ने आगे लिखा है कि ‘पैला दिन टिहरी मा रैबार- आवा अपणु घौर कार्यक्रम ह्वे, जैमां उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी,थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत जी, कोस्टगार्ड का पूर्व चीफ राजेंद्र सिंह जी, एनटीआरओ का पूर्व चीफ आलोक जोशी जी, ले. ज. अनिल भट्ट जी, स्ट्रेजिक फोर्स का डिप्टी कमांडर इन चीफ ले.ज. जेएस नेगी जी जना जण्यां मन्या लोगुंन उत्तराखंड का विकास पर मंथन करि और अपना पहाड़ लौटणे की शपथ ले’।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home