उत्तराखंड में युवक की हत्या से सनसनी, लाश के पास मिला तंत्र-मंत्र का सामान
ढेला नदी बैराज के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र भी अहम वजह हो सकती है...
Nov 12 2019 5:24PM, Writer:कोमल नेगी
नैनीताल के रामनगर में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। युवक की लाश ढेला नदी बैराज के पास पड़ी मिली। लाश के पास ही तंत्र-मंत्र का सामान भी मिला है, इसीलिए माना जा रहा है कि शायद तंत्र-मंत्र के लिए ही युवक की हत्या की गई है। घटना मालधन चौड़ की है, जहां पुलिस को ढेला नदी बैराज के पास एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। युवक की लाश मिलने की खबर देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। युवक के गले और चेहरे पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। युवक की हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत है, लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है। आगे पढ़िए इस बारे में पूरी खबर
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 4.5 रिक्टर का भूकंप, क्या सच साबित होगी वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी?
युवक का नाम धर्मबीर बताया जा रहा है, धर्मबीर पीपलपड़ाव आनंदनगर इलाके का रहने वाला था। युवक की लाश के सामने ही उसकी बाइक भी पड़ी मिली। पुलिस को मौके से तंत्र-मंत्र का सामान भी मिला है। इसीलिए माना जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे कहीं ना कहीं तंत्र-मंत्र भी अहम वजह हो सकती है। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है, मामले की जांच की जा रही है। वहीं कुमाऊं के पिथौरागढ़ में भी एक सड़क हादसे की खबर है। यहां चंडाक रोड पर हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। युवक की शिनाख्त 22 साल के कुंडल सिंह के रूप में हुई है, वो मड़मानले गांव का रहने वाला था।