उत्तराखंड: 2 महीने बंद रहेगी न्यू ऋषिकेश-रायवाला रेलवे लाइन, मिलने वाला है बड़ा तोहफा
4 दिसंबर से रायवाला-ऋषिकेश रेलमार्ग 62 दिनों के लिए बंद हो जाएगा। 3 फरवरी तक इस रूट पर रेल सेवाओं का संचालन नहीं होगा...जानिए वजह
Nov 17 2019 11:45AM, Writer:komal
उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों को नया रूप देने की कवायद जारी है। देहरादून रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म विस्तार और यार्ड रि- मॉडलिंग का काम चल रहा है। और अब न्यू ऋषिकेश स्टेशन को मुख्य रेलमार्ग से जोड़ने की तैयारी हो गई है। यात्रियों के लिए ये अच्छी खबर है। रेलवे विकास निगम ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम तेजी से कर रहा है। जिसके तहत बाईपास मार्ग पर बनने वाले न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाना है। काम के दौरान रायवाला-ऋषिकेश रेलमार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। निर्माण कार्य 62 दिन तक जारी रहेगा। काम आगामी 4 दिसंबर से शुरू होगा, जो कि 3 फरवरी तक चलेगा। 4 दिसंबर से वीरभद्र स्टेशन से न्यू ऋषिकेश स्टेशन तक रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। इन दो महीनों के दौरान यात्रियों को थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ेगी, लेकिन ये यात्रियों के हित में ही है।
यह भी पढ़ें - IAS दीपक रावत ने खुले में शौच करने वाले को ऐसे सिखाया सबक, देखिए वीडियो
जैसे ही काम पूरा हो जाएगा, देशभर से आने वाली ट्रेनें ऋषिकेश तक पहुंचने लगेंगी। यात्री ऋषिकेश तक रेलसेवाओं की सुविधा हासिल कर सकेंगे। चलिए अब आपको ये बताते हैं कि 62 दिनों तक चलने वाले काम के दौरान कौन-कौन सी ट्रेन सेवाओं का संचालन नहीं होगा। इस दौरान ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर कोई भी पैसेंजर और मालवाहक ट्रेन नहीं आ-जा सकेगी। ट्रेनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इस वक्त ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में चार पैसेंजर ट्रेनें बांदीकुई-ऋषिकेश, ऋषिकेश-बांदीकुई, दिल्ली-ऋषिकेश, ऋषिकेश-हरिद्वार और 4 एक्सप्रेस ट्रेनें आती हैं। इन चार एक्सप्रेस ट्रेनों में कटरा-ऋषिकेश, ऋषिकेश-कटरा, बाड़मेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन सेवा शामिल है। 4 दिसंबर से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, 62 दिनों तक रायवाला-ऋषिकेश रेलमार्ग पूरी तरह बंद रहेगा, लेकिन काम पूरा होते ही देशभर से आने वाली ट्रेनों को न्यू ऋषिकेश तक चलाया जा सकेगा।